रायपुर: राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 22 सितंबर से 28 सितंबर तक 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसायिक दुकानें बंद रहेंगी. लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारी पुरी कर ली है. जिले के सीमावर्ती इलाकों में नाकेबंदी और चेक पॉइंट लगाए जाने की तैयारी है. बेवजह घरों के बाहर घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राजधानी में 21 सितंबर की रात 9:00 बजे से लॉकडाउन की शुरुआत हो जाएगी, जो 28 सितंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान राजधानी में फिर एक बार कर्फ्यू जैसे नजारे देखने को मिलेंगे.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक शहर को दो भागों में बांटा गया है. जिसमें 19 इनर कार्डन और 19 आउटर गार्डन होंगे. 19 जगहों पर पुलिस 24 घंटे तैनात रहेगी. इसके अलावा हर थाने की 2- 2 पेट्रोलिंग टीम शहर में निगरानी रखेगी. राजधानी के अंदरूनी इलाकों के साथ ही जिले की सीमावर्ती क्षेत्र में भी पुलिस तैनात की जाएगी और हर आने-जाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर होगी. बेवजह घूमने वाले और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए तैयार रहेगी.
पढ़ें- रायपुर: लॉकडाउन के बीच बस संचालन पर असमंजस में संचालक
मंगलवार से होने वाले लॉकडाउन में किराना, मनिहारी, जनरल स्टोर, शराब दुकान सहित अन्य सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी. इसके पहले जुलाई महीने में किए गए लॉकडाउन में सब्जी मार्केट और किराना दुकानों को कुछ देर के लिए खोलने के लिए छूट मिली हुई थी, लेकिन इस बार का लॉकडाउन पहले की तुलना में काफी कड़ा और सख्त होगा. जिससे बढ़ते कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके. इस समय राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना का संक्रमण और फैलाव लगातार बढ़ रहा है जिसे देखते हुए रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में 8 से 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया जा रहा है.