रायपुर: तीन दिवसीय राज्योत्सव 1 नवंबर से शुरू हो रहा है. इसके शुभारंभ के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी आ रही हैं.
बता दें कि राज्योत्सव में हर विभाग की ओर से अलग-अलग स्टॉल लगाए जाएंगे. इसकी खास बात यह है कि इस बार जो स्टॉल लगे हैं. उनका थीम पर्यवारण सुरक्षा और सफाई की बुनियादी जरूरतों पर आधारित है. इस बार स्टॉल्स में पौनी पसरी की झलक भी देखने को मिलेगी.वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक और नो प्लास्टिक की झलक भी इस बार राज्योत्सव में देखने को मिलेगी.
वहीं राज्योत्सव में आने वाले लोगों के लिए विशेष रूप से तैयारियां की गई है. जिसमें 500 से अधिक पुलिस बल के जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. राज्योत्सव के लिए कुल छह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. जिससे अलग -अलग जिले से आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है.