ETV Bharat / state

Preparations For G20 Meeting: रायपुर में जी 20 की बैठक को लेकर तैयारियां तेज, अधिकारियों को मिले ये निर्देश - विदेशी डेलीगेट्स

राजधानी रायपुर में आगामी 18 से 19 सितम्बर 2023 को जी 20 देशों के कार्य समूह की बैठक प्रस्तावित है. बैठकों की तमाम व्यवस्थाओं और प्रशासनिक तैयारियों के लिए सोमवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में महानदी भवन में गठित राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारी बताते हुए तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया.Preparations For G20 Meeting

Preparations for G20 meeting
रायपुर में जी 20 की बैठक को लेकर तैयारियां तेज
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 11:23 PM IST

रायपुर: महानदी भवन रायपुर में सोमवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने जी 20 की बैठक की व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किए राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों से बैठक ली. 18 से 19 सितंबर को प्रस्तावित बैठक की व्यवस्थाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान राजधानी की महत्वपूर्ण सड़कों की साफ-सफाई, सौन्दर्यीकरण, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था, जी-20 की बैठक में आने वाले विदेशी डेलीगेट्स के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. एयरपोर्ट से लेकर बैठक के लिए प्रस्तावित स्थान तक छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों को होर्डिंग्स के माध्यम से प्रदर्शित करने की व्यवस्था करने को भी कहा.

सड़क किनारे दीवारों पर कराई जाए कलात्मक पेंटिंग: मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था से जुडे़ विभिन्न अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए. इसी तरह से संस्कृति और विविधता प्रदर्शित करने, सड़कों के किनारों दीवारों पर कलात्मक पेंटिंग एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को दिया. जी-20 थीम वाले शिल्प मेले, नृत्य और संगीत, पर्यटन स्थल के प्रमोशन वीडियो तैयार करने को भी कहा.

Protest Of Yoga Teachers : भर्ती की मांग को लेकर योग शिक्षकों का प्रदर्शन, शीर्षासन करके जताया विरोध
International Yoga Day 2023 : झीलों की नगरी उदयपुर में निःशुल्क जल योग का आयोजन
युवा मोबाइल से दूर रहें, विदेशी षड्यंत्रों का कंज्यूमर न बनें : बाबा रामदेव

जी 20 देशों में रहने वाले रायपुर के लोगों की जुटाने के निर्देश: रायपुर में आयोजित जी-20 की बैठक में शामिल होने वाले देशों में यदि छत्तीसगढ़ के नागरिक निवास कर रहे हैं तो उनकी सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं. ऐसे प्रवासियों से भाषा और अन्य अनुभव के बारे में अभी से जानकारी हासिल करने को कहा गया है. बैठक में एनआरडीए, नगरीय प्रशासन, पुलिस, जिला प्रशासन रायपुर सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण के जरिए जी-20 की बैठक के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी.

कौशल्या माता मंदिर में भी की जाए व्यवस्थाएं: नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन, जंगल सफारी सहित सिरपुर, चम्पारण, कौशिल्य माता मंदिर जैसे महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों पर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि विदेशी डेलीगेट्स को इनका अवलोकन कराया जा सके.

रायपुर: महानदी भवन रायपुर में सोमवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने जी 20 की बैठक की व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किए राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों से बैठक ली. 18 से 19 सितंबर को प्रस्तावित बैठक की व्यवस्थाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान राजधानी की महत्वपूर्ण सड़कों की साफ-सफाई, सौन्दर्यीकरण, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था, जी-20 की बैठक में आने वाले विदेशी डेलीगेट्स के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. एयरपोर्ट से लेकर बैठक के लिए प्रस्तावित स्थान तक छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों को होर्डिंग्स के माध्यम से प्रदर्शित करने की व्यवस्था करने को भी कहा.

सड़क किनारे दीवारों पर कराई जाए कलात्मक पेंटिंग: मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था से जुडे़ विभिन्न अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए. इसी तरह से संस्कृति और विविधता प्रदर्शित करने, सड़कों के किनारों दीवारों पर कलात्मक पेंटिंग एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को दिया. जी-20 थीम वाले शिल्प मेले, नृत्य और संगीत, पर्यटन स्थल के प्रमोशन वीडियो तैयार करने को भी कहा.

Protest Of Yoga Teachers : भर्ती की मांग को लेकर योग शिक्षकों का प्रदर्शन, शीर्षासन करके जताया विरोध
International Yoga Day 2023 : झीलों की नगरी उदयपुर में निःशुल्क जल योग का आयोजन
युवा मोबाइल से दूर रहें, विदेशी षड्यंत्रों का कंज्यूमर न बनें : बाबा रामदेव

जी 20 देशों में रहने वाले रायपुर के लोगों की जुटाने के निर्देश: रायपुर में आयोजित जी-20 की बैठक में शामिल होने वाले देशों में यदि छत्तीसगढ़ के नागरिक निवास कर रहे हैं तो उनकी सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं. ऐसे प्रवासियों से भाषा और अन्य अनुभव के बारे में अभी से जानकारी हासिल करने को कहा गया है. बैठक में एनआरडीए, नगरीय प्रशासन, पुलिस, जिला प्रशासन रायपुर सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण के जरिए जी-20 की बैठक के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी.

कौशल्या माता मंदिर में भी की जाए व्यवस्थाएं: नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन, जंगल सफारी सहित सिरपुर, चम्पारण, कौशिल्य माता मंदिर जैसे महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों पर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि विदेशी डेलीगेट्स को इनका अवलोकन कराया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.