रायपुर: राजधानी में राज्योत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस साल राज्योत्सव नया रायपुर की जगह साइंस कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में राज्य के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. एक नवंबर को छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव मनाया जाता है.
पिछले कुछ सालों से राज्योत्सव का आयोजन नया रायपुर में किया जा रहा था, जिसपर सियासत भी होती रही. कांग्रेस का हमेशा से कहना था कि लोगों को नया रायपुर आने जाने में काफी दिक्कत होती है और जब हमारी सरकार बनेगी तब हम राजधानी में ही राज्योत्सव का आयोजन करेंगे. इस बार साइंस कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. .
कलाकार अपनी कला का करेंगे प्रदर्शन
इस आयोजन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सहित कई सितारों और हस्तियों को भी बुलाया जा रहा है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कई कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इस आयोजन में फूड कॉर्नर भी लगाया जाएगा. कांग्रेस सरकार के लिए अब चुनौती यह है कि वह छोटे से ग्राउंड में किस तरह राज्योत्सव का सफल आयोजन कर पाती है क्योंकि ग्राउंड छोटा है और बड़ी संख्या में लोग आते हैं तो बदइंतजामी न हो जाए.