रायपुर : राजधानी की सेंट्रल जेल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन सेंट्रल जेल में करीब 3 हजार लोग योग करेंगे, जिनमें जेल के कैदी, प्रहरी, कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे.
सेंट्रल जेल रायपुर में बंद कैदी सालभर योग करते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का महत्व ही अलग होता है. जेल प्रशासन का मानना है कि जो कैदी अच्छे आचरण और चाल चलन के साथ ही योग को प्रतिदिन करते हैं उनकी सजा महीने में 2 दिन कम हो जाती है और ये कैदी समय से पहले जेल से रिहा कर दिए जाते हैं
रायपुर सेंट्रल जेल के अतिरिक्त जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी ने बताया कि, 'योग कैदियों के प्रतिदिन के क्रियाकलाप में शामिल है, इससे कैदियों को कई फायदे होते हैं वे मानसिक तनाव से दूर रहते हुए अपने आप को स्वस्थ भी महसूस करते हैं'.