ETV Bharat / state

रायपुर: कोरोना के खतरे को देखते हुए शासन-प्रशासन मुस्तैद - कोरोना वैक्सीनेशन

दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण केस दोबारा बढ़ते नजर जा रहे हैं. हालात ये है कि पड़ोसी राज्यों के कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है. इसे लेकर अब छत्तीसगढ़ में भी सतर्कता बरती जा रही है. लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की जा रही है.

chhattisgarh government to fight against corona
कोरोना का खतरा
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 7:07 PM IST

रायपुर: नये साल के शुरू में छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस कम होते हुए नजर आये. जनवरी के बाद फरवरी में भी कोरोना के आंकड़े पहले के मुकाबले काफी कम है. छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है. हालांकि, दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण केस दोबारा बढ़ते नजर जा रहे हैं. हालात ये है कि पड़ोसी राज्यों के कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है. इसे लेकर अब छत्तीसगढ़ में भी सतर्कता बरती जा रही है. लोगों से प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की जा रही है. प्रदेश में पहले के मुकाबले कोरोना संक्रमण के केस कम हुए हैं. वहीं मौत का आंकड़ा भी कम होता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

कोरोना के खतरे को देखते हुए शासन-प्रशासन मुस्तैद

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज रायपुर में हैं.,जिनकी संख्या 881 है. वहीं भिलाई में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है.

16 जनवरी से प्रदेश में शुरू हुई कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया

16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है. अब तक पूरे देश में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगा चुका हैं. वहीं प्रदेश में भी 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की गई. अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण का रेशियो 80.61% है. स्वास्थ्य विभाग ने 13 फरवरी से दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत कर दी है. अब तक दूसरा चरण के टीकाकरण में प्रदेश में 27,937 लोगों को टीका लग चुका है.

रायपुर: ना मास्क, ना सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

सिर्फ एक क्वॉरेंटाइन सेंटर चालू

रायपुर जिले में कुल 13 क्वॉरेंटाइन सेंटर्स बनाए गए थे. अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने की वजह से 12 क्वॉरेंटाइन सेंटर्स को बंद कर दिया गया है. सिर्फ एक सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर अभी लालपुर में शुरू है. जहां मरीज को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं ज्यादातर मरीज अब होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं.

अब तक छत्तीसगढ़ में 80.61% स्वास्थ्यकर्मियों ने लगाया टीका

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग 13 फरवरी से दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत की है. दूसरे चरण के टीकाकरण में प्रदेश में 27,937 लोगों को टीका लग चुका है. छत्तीसगढ़ में अभी भी बड़ी संख्या में वैक्सीन लगाने से स्वास्थ्यकर्मी झिझक रहे हैं. 13 फरवरी के पहले यह लक्ष्य रखा गया था कि 2,76,116 स्वास्थ्यकर्मी को टीका लगाया जाएगा, लेकिन अभी तक प्रदेश में 2,22,597 लोगों ने ही टीका लगाया है.

पेंड्रा में बैंक के दो कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित

13 फरवरी से लगाया जा रहा कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोस

पहले चरण के टीकाकरण के 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाना है. वहीं 8 फरवरी से 2,12,880 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है. जिसमें अब तक 1,27,503 यानी लगभग 59.89% फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लग चुका है. दूसरे चरण के टीकाकरण के साथ-साथ ही वैक्सीन का पहला डोज देने की प्रक्रिया भी चलते रहेगी. पंजीयन के मुताबिक लोगों को बुलाया जाएगा.

कोरोना टीकाकरण के लिए प्रदेश में बनाये गए 99 बूथ

प्रदेश में 13 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप इंडिगो फ्लाइट के माध्यम से पहुंची थी. पहले खेप में कुल 3,23,000 वैक्सीन भेजी गई थी. 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया. कोरोना टीकाकरण के लिए प्रदेश में 99 बूथ बनाए गए. प्रत्येक बूथ पर प्रतिदिन 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया था. बता दें कि छत्तीसगढ़ को अब तक 9 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन मिल चुकी है.

रायपुर: नये साल के शुरू में छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस कम होते हुए नजर आये. जनवरी के बाद फरवरी में भी कोरोना के आंकड़े पहले के मुकाबले काफी कम है. छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है. हालांकि, दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण केस दोबारा बढ़ते नजर जा रहे हैं. हालात ये है कि पड़ोसी राज्यों के कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है. इसे लेकर अब छत्तीसगढ़ में भी सतर्कता बरती जा रही है. लोगों से प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की जा रही है. प्रदेश में पहले के मुकाबले कोरोना संक्रमण के केस कम हुए हैं. वहीं मौत का आंकड़ा भी कम होता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

कोरोना के खतरे को देखते हुए शासन-प्रशासन मुस्तैद

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज रायपुर में हैं.,जिनकी संख्या 881 है. वहीं भिलाई में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है.

16 जनवरी से प्रदेश में शुरू हुई कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया

16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है. अब तक पूरे देश में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगा चुका हैं. वहीं प्रदेश में भी 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की गई. अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण का रेशियो 80.61% है. स्वास्थ्य विभाग ने 13 फरवरी से दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत कर दी है. अब तक दूसरा चरण के टीकाकरण में प्रदेश में 27,937 लोगों को टीका लग चुका है.

रायपुर: ना मास्क, ना सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

सिर्फ एक क्वॉरेंटाइन सेंटर चालू

रायपुर जिले में कुल 13 क्वॉरेंटाइन सेंटर्स बनाए गए थे. अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने की वजह से 12 क्वॉरेंटाइन सेंटर्स को बंद कर दिया गया है. सिर्फ एक सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर अभी लालपुर में शुरू है. जहां मरीज को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं ज्यादातर मरीज अब होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं.

अब तक छत्तीसगढ़ में 80.61% स्वास्थ्यकर्मियों ने लगाया टीका

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग 13 फरवरी से दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत की है. दूसरे चरण के टीकाकरण में प्रदेश में 27,937 लोगों को टीका लग चुका है. छत्तीसगढ़ में अभी भी बड़ी संख्या में वैक्सीन लगाने से स्वास्थ्यकर्मी झिझक रहे हैं. 13 फरवरी के पहले यह लक्ष्य रखा गया था कि 2,76,116 स्वास्थ्यकर्मी को टीका लगाया जाएगा, लेकिन अभी तक प्रदेश में 2,22,597 लोगों ने ही टीका लगाया है.

पेंड्रा में बैंक के दो कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित

13 फरवरी से लगाया जा रहा कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोस

पहले चरण के टीकाकरण के 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाना है. वहीं 8 फरवरी से 2,12,880 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है. जिसमें अब तक 1,27,503 यानी लगभग 59.89% फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लग चुका है. दूसरे चरण के टीकाकरण के साथ-साथ ही वैक्सीन का पहला डोज देने की प्रक्रिया भी चलते रहेगी. पंजीयन के मुताबिक लोगों को बुलाया जाएगा.

कोरोना टीकाकरण के लिए प्रदेश में बनाये गए 99 बूथ

प्रदेश में 13 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप इंडिगो फ्लाइट के माध्यम से पहुंची थी. पहले खेप में कुल 3,23,000 वैक्सीन भेजी गई थी. 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया. कोरोना टीकाकरण के लिए प्रदेश में 99 बूथ बनाए गए. प्रत्येक बूथ पर प्रतिदिन 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया था. बता दें कि छत्तीसगढ़ को अब तक 9 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन मिल चुकी है.

Last Updated : Feb 25, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.