रायपुर: पामेड़ थाना क्षेत्र के इरापल्ली के जंगलों में कोबरा बटालियन और CRPF के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए हैं. मुठभेड़ में 6 जवान घायल भी हुए हैं. मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवानों में विकास कुमार और पुनानंद साहू हैं.
DG DM अवस्थी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डिप्टी कमांडेंट प्रशांत कुमार, कॉन्स्टेबल गिरिवर ओरांव, अजित सिंह, पी पवन कुमार, बिभा बसु मेहता और पवार पांडुरंग घायल हुए हैं.
DG DM अवस्थी ने बताया कि कोबरा के जवान और नक्सलियों के बीच बीजापुर के कोर एरिया में मुठभेड़ हुई है.