ETV Bharat / state

First Phase Elections In CG: बस्तर राजनांदगांव और कवर्धा के क्षेत्र में 20 सीटों पर दंगल, मैदान में 223 उम्मीदवार - राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र

First Phase Elections In CG छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में महज 15 दिन बचे हैं. 20 सीटों पर मुकाबला काफी टाइट है. 20 सीटों पर कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. candidates in First Phase Chhattisgarh elections

First Phase Elections In CG
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 23, 2023, 9:23 PM IST

रायपुर/बस्तर/राजनांदगांव/कवर्धा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण पर मतदान की तैयारियां जोरों से चल रही है. उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म भर दिया है. कुल 20 सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना है. नाम वापसी के बाद अब कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके बीच मुकाबला होगा. 20 सीटों पर कुल 223 प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने से पहले फेज की फाइट रोचक हो गई है.

राजनांदगांव क्षेत्र से सबसे ज्यादा नाम वापसी: राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं. इस एरिया से कुल 6 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं. पहले चरण के विधानसभा सीटों पर कुल 253 उम्मीदवारों के नामांकन वैलिड थे. कुल 20 सीटों पर 294 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें 41 नामांकन रद्द हो गए. उसके बाद 30 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. इस तरह कुल 20 सीटों पर 223 उम्मीदवार बचे हैं.

विधानसभा सीट के अनुसार जानिए प्रत्याशियों की मौजूदा स्थिति

  1. अंतागढ़ में कुल 13 प्रत्याशी
  2. भानुप्रतापपुर में कुल 14 उम्मीदवार
  3. कांकेर में 9 कुल उम्मीदवार
  4. केशकाल में कुल 10 कैंडिडेट्स
  5. कोंडागांव में कुल कुल 8 प्रत्याशी
  6. नारायणपुर में 9 उम्मीदवार बचे
  7. बस्तर में 8 प्रत्याशी मैदान में मौजूद
  8. जगदलपुर में 11 प्रत्याशी
  9. चित्रकोट में 7 उम्मीदवार
  10. दंतेवाड़ा में 7 उम्मीदवार
  11. बीजापुर में 8 प्रत्याशी
  12. कोंटा में 8 उम्मीदवार
  13. खैरागढ़ में 11उम्मीदवार
  14. डोंगरगढ़ में 10 प्रत्याशी
  15. राजनांदगांव में 29 उम्मीदवार
  16. डोंगरगांव में 12 प्रत्याशी
  17. खुज्जी में 10 उम्मीदवार
  18. मोहला-मानपुर में 9 कैंडिडेट्स
  19. कवर्धा में 16 प्रत्याशी
  20. पंडरिया में 14 उम्मीदवार
Political Fight In Rajnandgaon Elections: राजनांदगांव में पहले चरण का रण, सबसे बड़े लड़इया कौन ?
Raipur Gramin Assembly Voters Talk: कैसा नेता चाहती है रायपुर ग्रामीण की जनता, जानिए जीत और हार का फैक्टर
BJP Allegation Of Supari killing :बीजेपी कार्यकर्ताओं की हो रही है सुपारी किलिंग,ऐसे में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं : बीजेपी

पहले फेज की 20 सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 40 लाख 78 हजार 681 है. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष वोटर्स हैं. जबकि 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता हैं. कुल 69 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. जबकि इन 20 सीटों पर कुल 5 हजार 304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन 20 सीटों पर सात नवंबर को मतदान होंगे. जबकि 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

रायपुर/बस्तर/राजनांदगांव/कवर्धा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण पर मतदान की तैयारियां जोरों से चल रही है. उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म भर दिया है. कुल 20 सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना है. नाम वापसी के बाद अब कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके बीच मुकाबला होगा. 20 सीटों पर कुल 223 प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने से पहले फेज की फाइट रोचक हो गई है.

राजनांदगांव क्षेत्र से सबसे ज्यादा नाम वापसी: राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं. इस एरिया से कुल 6 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं. पहले चरण के विधानसभा सीटों पर कुल 253 उम्मीदवारों के नामांकन वैलिड थे. कुल 20 सीटों पर 294 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें 41 नामांकन रद्द हो गए. उसके बाद 30 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. इस तरह कुल 20 सीटों पर 223 उम्मीदवार बचे हैं.

विधानसभा सीट के अनुसार जानिए प्रत्याशियों की मौजूदा स्थिति

  1. अंतागढ़ में कुल 13 प्रत्याशी
  2. भानुप्रतापपुर में कुल 14 उम्मीदवार
  3. कांकेर में 9 कुल उम्मीदवार
  4. केशकाल में कुल 10 कैंडिडेट्स
  5. कोंडागांव में कुल कुल 8 प्रत्याशी
  6. नारायणपुर में 9 उम्मीदवार बचे
  7. बस्तर में 8 प्रत्याशी मैदान में मौजूद
  8. जगदलपुर में 11 प्रत्याशी
  9. चित्रकोट में 7 उम्मीदवार
  10. दंतेवाड़ा में 7 उम्मीदवार
  11. बीजापुर में 8 प्रत्याशी
  12. कोंटा में 8 उम्मीदवार
  13. खैरागढ़ में 11उम्मीदवार
  14. डोंगरगढ़ में 10 प्रत्याशी
  15. राजनांदगांव में 29 उम्मीदवार
  16. डोंगरगांव में 12 प्रत्याशी
  17. खुज्जी में 10 उम्मीदवार
  18. मोहला-मानपुर में 9 कैंडिडेट्स
  19. कवर्धा में 16 प्रत्याशी
  20. पंडरिया में 14 उम्मीदवार
Political Fight In Rajnandgaon Elections: राजनांदगांव में पहले चरण का रण, सबसे बड़े लड़इया कौन ?
Raipur Gramin Assembly Voters Talk: कैसा नेता चाहती है रायपुर ग्रामीण की जनता, जानिए जीत और हार का फैक्टर
BJP Allegation Of Supari killing :बीजेपी कार्यकर्ताओं की हो रही है सुपारी किलिंग,ऐसे में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं : बीजेपी

पहले फेज की 20 सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 40 लाख 78 हजार 681 है. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष वोटर्स हैं. जबकि 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता हैं. कुल 69 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. जबकि इन 20 सीटों पर कुल 5 हजार 304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन 20 सीटों पर सात नवंबर को मतदान होंगे. जबकि 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.