रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने लॉकडाउन के कारण 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. लेकिन अब बची हुई बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी.
![10th and 12th examinations postponed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-adesh-copy-7206772_13052020213946_1305f_1589386186_315.jpg)
जानकारी के मुताबिक इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने इसकी पुष्टि की है.