ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के सभी जिला अस्पतालों में शुरू होगी पोस्ट कोविड OPD - पोस्ट कोविड OPD की सेवा

कोरोना से ठीक हुए मरीज भी कमजोरी, बुखार, खांसी और सांस लेने की समस्याएं लेकर डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

Post covid OPD to start in all district hospitals
जिला अस्पतालों में शुरू होगी पोस्ट कोविड OPD
author img

By

Published : May 20, 2021, 7:42 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सभी जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड ओपीडी शुरू किए जाएंगी. कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी लोग कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं. कमजोरी, बुखार, खांसी और सांस लेने की समस्याएं लेकर ठीक हुए मरीज भी डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड ओपीडी शुरू करने और व्यवस्थाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. विभाग ने पोस्ट कोविड ओपीडी में मेडिसिन, नेत्र, ईएनटी और अन्य विशेषज्ञों के साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा है. जिला अस्पतालों में कोविड मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं जैसे अवसाद, बेचैनी, नींद में कमी आदि से संबंधित परामर्श और उपचार के लिए भी सप्ताह में तीन दिन ओपीडी संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- 'छत्तीसगढ़ में 18+ वालों के लिए वैक्सीन की कमी'

कोरोना से ठीक होने के बाद भी परेशानी

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला ने कलेक्टरों को जारी परिपत्र में कहा है कि वर्तमान में ऐसा देखने में आया है कि कोविड-19 के मरीजों के इलाज के बाद डिस्चार्ज किए जाने के उपरांत कुछ मरीजों में सांस लेने में कठिनाई, थकान, कमजोरी जैसे लक्षण दिख रहे हैं. साथ ही पिछले कुछ दिनों से ठीक हो चुके कोरोना के मरीजों में म्युकरमाइकोसिस (Mucormycosis) के केस भी राज्य में बढ़े हैं. इसे देखते हुए कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों के नियमित फॉलो-अप और इन लक्षणों के उपचार के लिए प्रत्येक जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड ओपीडी प्रारंभ किया जाना बेहद जरूरी है.

व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश

इन क्लिनिकों में मरीजों के उपचार के लिए विशेषज्ञों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए. स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टरों से कहा है कि वे इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने संबंधित को निर्देशित करें और विभाग को जानकारी दें.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सभी जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड ओपीडी शुरू किए जाएंगी. कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी लोग कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं. कमजोरी, बुखार, खांसी और सांस लेने की समस्याएं लेकर ठीक हुए मरीज भी डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड ओपीडी शुरू करने और व्यवस्थाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. विभाग ने पोस्ट कोविड ओपीडी में मेडिसिन, नेत्र, ईएनटी और अन्य विशेषज्ञों के साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा है. जिला अस्पतालों में कोविड मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं जैसे अवसाद, बेचैनी, नींद में कमी आदि से संबंधित परामर्श और उपचार के लिए भी सप्ताह में तीन दिन ओपीडी संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- 'छत्तीसगढ़ में 18+ वालों के लिए वैक्सीन की कमी'

कोरोना से ठीक होने के बाद भी परेशानी

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला ने कलेक्टरों को जारी परिपत्र में कहा है कि वर्तमान में ऐसा देखने में आया है कि कोविड-19 के मरीजों के इलाज के बाद डिस्चार्ज किए जाने के उपरांत कुछ मरीजों में सांस लेने में कठिनाई, थकान, कमजोरी जैसे लक्षण दिख रहे हैं. साथ ही पिछले कुछ दिनों से ठीक हो चुके कोरोना के मरीजों में म्युकरमाइकोसिस (Mucormycosis) के केस भी राज्य में बढ़े हैं. इसे देखते हुए कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों के नियमित फॉलो-अप और इन लक्षणों के उपचार के लिए प्रत्येक जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड ओपीडी प्रारंभ किया जाना बेहद जरूरी है.

व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश

इन क्लिनिकों में मरीजों के उपचार के लिए विशेषज्ञों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए. स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टरों से कहा है कि वे इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने संबंधित को निर्देशित करें और विभाग को जानकारी दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.