रायपुर: छत्तीसगढ़ के कुछ जगह पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ गरज चमक की संभावना जताई गई है. जहां एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में ज्यादा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मंगलवार सुबह राजधानी में झमाझम बारिश से कुछ देर के लिए लोगों को गर्मी और उमस से राहत जरूर मिली थी.
24 घंटे का येलो अलर्ट
प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर के एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश के साथ 24 घंटे का येलो आलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में 11 जून से मानसून पहुंच गया है. इधर, प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार की रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. हालांकि कुछ जगहों पर हफ्ते में बारिश हो रही है. हालांकि कुछ देर के लिए बारिश से लोगों को राहत तो मिल जाती है, लेकिन बारिश के बंद होने के बाद उमस हो जाती है. मंगलवार शाम से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. इसके साथ ही तेज हवा ने भी मौसम का मिजाज बदल दिया. दिनभर होती बारिश की वजह से जहां आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.
पढ़ें- WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज हो सकती है बारिश, कई जगह का बढ़ा तापमान
अच्छी फसल की उम्मीद
बुआई का काम कर रहे किसानों ने बताया कि इस साल जल्दी बारिश से जुताई और बुआई में तेजी आई है. ज्यादा बारिश की वजह से किसानों ने इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद भी जताई.
मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना
मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर गंगानगर, रोहतक, फुरसतगंज, पटना और उसके आसपास हिमालय की तराई की पर मानसून द्रोणिका स्थित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तरी भाग में ज्यादा बारिश होने की संभावना मौसम विभाग जताई गई है.
चक्रीय चक्रवाती घेरे का प्रभाव
मानसून द्रोणिका गंगानगर, दिल्ली, हरदोई और गोरखपुर होते हुए पूर्वी छोर हिमालय की तराई में स्थित है. एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका उत्तर कर्नाटक से अंदरूनी तमिलनाडु तक दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से कुछ जगहों पर मानसून देखने को मिल रहा है.