रायपुर: छत्तीसगढ़ के मौसम में आज फिर एक बार तब्दीली देखने को मिल सकती है. जिसके कारण प्रदेश के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 2.1 किलोमीटर तक स्थित है. वहीं एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश से तमिलनाडु तक स्थित है. इसके प्रभाव से आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं अन्य स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान भी है. ओले गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
मौसम के इस बदलाव से प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.