ETV Bharat / state

दिवाली के बाद प्रदेश में बढ़ा प्रदूषण स्तर, जानें कहां-कितनी दूषित हुई हवा - पटाखे

दिवाली में पटाखे फोड़ने की वजह से राजधानी सहित कई शहरों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है.

दिवाली के बाद प्रदेश में बढ़ा प्रदूषण का स्तर
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 1:00 PM IST

रायपुर: धनतेरस से लेकर दीपावली तक लोग पटाखे जलाते हैं. इसके बाद वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. इस बार भी प्रदेश के शहरों में ये प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. ये न सिर्फ जीव-जंतु बल्कि इंसानों के लिए भी खतरनाक है. इससे कई तरह की सांस संबंधी और अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है.

दिवाली के बाद प्रदेश में बढ़ा प्रदूषण स्तर

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) के मुताबिक वायु प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा भिलाई और दुर्ग में रहा. इन दोनों ही जगहों का AQI-186 रहा. वहीं राजधानी रायपुर में AQI-180 रहा. दीपावली की आतिशबाजी के बाद पटाखों के प्रदूषण की वजह से कोहरा सा छा गया. प्रदूषण स्तर काफी अधिक बढ़ गया है.

प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों का AQI

  • भिलाई - 186
  • दुर्ग - 186
  • रायपुर - 180
  • राजनांदगांव - 172
  • महासमुंद - 165
  • रायगढ़ - 160
  • भाटापारा - 158
  • धमतरी - 155
  • बिलासपुर - 147
  • कोरबा - 142

रायपुर: धनतेरस से लेकर दीपावली तक लोग पटाखे जलाते हैं. इसके बाद वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. इस बार भी प्रदेश के शहरों में ये प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. ये न सिर्फ जीव-जंतु बल्कि इंसानों के लिए भी खतरनाक है. इससे कई तरह की सांस संबंधी और अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है.

दिवाली के बाद प्रदेश में बढ़ा प्रदूषण स्तर

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) के मुताबिक वायु प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा भिलाई और दुर्ग में रहा. इन दोनों ही जगहों का AQI-186 रहा. वहीं राजधानी रायपुर में AQI-180 रहा. दीपावली की आतिशबाजी के बाद पटाखों के प्रदूषण की वजह से कोहरा सा छा गया. प्रदूषण स्तर काफी अधिक बढ़ गया है.

प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों का AQI

  • भिलाई - 186
  • दुर्ग - 186
  • रायपुर - 180
  • राजनांदगांव - 172
  • महासमुंद - 165
  • रायगढ़ - 160
  • भाटापारा - 158
  • धमतरी - 155
  • बिलासपुर - 147
  • कोरबा - 142
Intro:रायपुर। धनतेरस से लेकर दीपावली तक लोग पटाखे जलाते है। इसके बाद पूरे वातावरण में वायु प्रदूषण हो जाता है। इस बार भी प्रदेश के शहरों में ये प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है। ये न सिर्फ जीव-जंतु बल्कि इंसानों के लिए भी खतरनाक साबित होता है। इससे कई तरह की श्वसन संबंधी और अन्य बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ जाता है. दिपावली के बाद प्रदेश में कई जगहों पर वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स {AQI} में वायु प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा भिलाई और दुर्ग में रहा। ये दोनों ही जगह का AQI-186 रहा वहीं राजधानी रायपुर में AQI-180 रहा दिपावली की आतिशबाजी के साथ बीते सोमवार सुबह होते ही पटाखों के प्रदूषण की वजह से कोहरे जैसा माहौल दिखाई देने लगा पटाखे फोड़ने की वजह से राजधानी सहित कई शहरों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है।
Body:प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों का (AQI)

शहर       AQI

भिलाई 186
दुर्ग     186
रायपुर   180
राजनांदगांव 172
महासमुंद      165
रायगढ़          160
भाटापारा      158
धमतरी      155
बिलासपुर      147
कोरबा           142Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.