रायपुर: छत्तीसगढ़ में कल यानी 21 दिसंबर को नगरीय निकाय के लिए मतदान होने वाले हैं. इसके लिए प्रदेश के 115 नगरीय निकायों के कुल 2 हजार 840 वार्डों में मतदान होंगे. कुल 10 हजार 162 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं प्रदेश में 5415 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
साथ ही प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतेजामात कर रखें हैं. प्रदेशभर में 10 हजार 500 सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. वहीं मतदान संपन्न कराने 21 हजार 660 मतदान कर्मी लगे हुए हैं. निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदान के लिए 18 तरह के पहचान पत्र में से किसी एक का होना आवश्यक है.
यह पहचान पत्र होंगे मान्य
मतदान करने के लिए मान्य पहचान पत्र में..
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- बैंक के और पोस्ट ऑफिस का पासबुक फोटो युक्त
- पैन कार्ड
- मनरेगा कार्ड
- पेंशन दस्तावेज
- सरकारी नौकरियों का पहचान पत्र
- पासपोर्ट
- ऑनलाइन मतदाता पर्ची
- कॉलेज आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- शस्त्र लाइसेंस
- सेनानी पहचान पत्र
- बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट
- बार काउंसिल का पहचान पत्र
- स्मार्ट कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में सभी मतदान कर सकें, इसलिए राज्य शासन ने 21 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. साथ ही इस बार मतदान EVM से न होकर बैलेट पेपर से हो रहे हैं. इसलिए छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग सावधानी पूर्वक मतदान करने की अपील की है.