रायपुर: हाल ही में रायपुर में एक 17 साल की युवती से गैंगरेप की घटना हुई. युवती के बॉयफ्रैंड के तीन दोस्तों ने युवती से रायपुर ASP ऑफिस की मल्टीलेवल पार्किंग में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मामले में अब सियासी बयानबाजी हो रही है. कांग्रेस की बघेल सरकार को घेरा जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस पर कई आरोप लगाए हैं. कांग्रेस सरकार के साथ आम आदमी पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरा है.
आम आदमी पार्टी का बयान: इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बघेल सरकार के साथ-साथ मोदी सरकार पर भी प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि," एक तरफ देश में जहां महिला आरक्षण बिल पर महिलाओं की सुरक्षा पर बड़े-बड़े भाषण दिए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन से लेकर या उसके पहले भी न जाने कितने महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है. रक्षाबंधन के दिन दो बहनों के साथ गैंगरेप होने की घटना के ठीक बाद बिलासपुर में आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजम दिया गया. इसके बाद रायपुर ASP ऑफिस की मल्टीलेवल पार्किंग में एक महिला के साथ फिर गैंगरेप किया गया. आखिर सरकार क्या कर रही है? महिला आयोग वाले क्या कर रहे हैं? चाहे राष्ट्रीय महिला आयोग हो या राज्य महिला आयोग हो. कांग्रेस सरकार हो चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो. दोनों सरकारे कान में रुई डालकर बैठे हुए हैं. लगता है जैसे कुछ सुनाई ही नहीं दे रहा हो."
कांग्रेस ने आप पार्टी के आरोपों पर किया पलटवार: आम आदमी पार्टी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि,"आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता को बयान देने से पहले दिल्ली में अपने सरकार की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए. निश्चित तौर पर जो घटनाएं हुई है, दुखद है. पूरी संवेदना सरकार की पीड़िता के साथ में है. मामले में अपराधी भी पकड़े जा चुके हैं. लेकिन दिल्ली में जिस प्रकार से महिलाएं सुरक्षित है, लोग असुरक्षित हैं, अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, इसमें सुधार करने की आवश्यकता आम आदमी पार्टी को है. छत्तीसगढ़ में अपराधी पकड़े जा रहे हैं. उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. एनसीआरबी की रिपोर्ट भी बता रही है कि छत्तीसगढ़ में महिला संबंधी अपराधों में भारी कमी आई है."
बीजेपी ने भी किया पलटवार: केन्द्र सरकार पर आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. भाजपा के मीडिया प्रदेश प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे महिलाओं के साथ अपराधों को लेकर पहले ही मोदी सरकार ने राज्य सरकार को आगाह किया था. जब मणिपुर की घटना सामने आई थी. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी का मोदी सरकार पर निशाना साधना, इस बात का सबूत देता है कि वह कांग्रेस की बी टीम की तरह काम कर रही है. उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य की जनता का हितेषी नहीं माना जा सकता."
बता दें कि पिछले कुछ महीनों के दौरान प्रदेश में महिला अपराध बढ़े हैं. इन दिनों गैंगरेप जैसी घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में लगातार विपक्ष छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर निशाना साध रही है. आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में हो रहे महिला अपराध के मामलों को लेकर बघेल सरकार के साथ-साथ केन्द्र सरकार पर भी प्रहार किया है. इस पर कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी ने आप पार्टी को कांग्रेस की बी टीम के तरह काम करने की बात कही है.