रायपुर : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा (politics on viral audio of kanker in raipur) कि " कांकेर में ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष शराब दुकान के मैनेजर को धमकाते हुए और 5 हज़ार रुपए देने की मांग कर रहा है. भूपेश बघेल इस ऑडियो और पैसा ऊपर कहां तक जाता है , इसकी जांच कराई जाए. "
ये भी पढ़ें -शराब दुकान मैनेजर से चंदा मांगने का ऑडियो वायरल, NSUI जिलाध्यक्ष पर आरोप
बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछे 5 सवाल BJP asked questions to CM Bhupesh in raipur
1. जब ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार चल रहा है तो आप यह क्यों पूछते हैं कि ईडी क्यों आती है?
2. क्या शराब दुकानों से वसूली का जिम्मा युवा कांग्रेस को दिया गया है या बाकी लोग भी वसूली करते हैं?
3. शराब दुकानों से अवैध व्यापार करवाने की आड़ में की जा रही वसूली का पैसा कहां-कहां बांटा जाता है?
4. जो ऑडियो वायरल हो रहा है, सरकार ने उसकी जांच के आदेश क्यों नहीं दिए? अब तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की?
5. ऑडियो में शराब में मिलावट करने की भी बात सामने आ रही है. आखिर शराब में क्या मिलाया जा रहा है ? इससे लोगों की जान भी जा सकती है. इस पर अभी तक सरकार ने संज्ञान क्यों नहीं लिया? raipur latest news