ETV Bharat / state

बिहार में वैक्सीन, छत्तीसगढ़ में सियासत: सीतारमण के बयान पर कांग्रेस का वार, कहा-'होनी चाहिए FIR' - FIR

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के कोरोना वैक्सीन वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है. बयान को लेकर छत्तीसगढ़ में भी बहस छिड़ गई है. भाजपा और कांग्रेस के नेता अब एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस इसे लेकर चुनाव आयोग के पास तक पहुंच गई है.

Politics on statement of Sitharaman
कोरोना वैक्सीन पर राजनीति
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:43 PM IST

रायपुर: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है. सीतारमण के इस बयान को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है. सीतारमण के इस बयान को कांग्रेस ने जुमला बताया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी का कहना है कि इसके पहले भी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को स्पेशल पैकेज देने की घोषणा की थी, जो अबतक बिहार को नहीं मिला है.

बिहार में वैक्सीन, छत्तीसगढ़ में सियासत

'होनी चाहिए एफआईआर'

अब एक बार फिर विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा इस तरह की बयानबाजी कर वहां की जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि अबतक वैक्सीन बनाया ही नहीं गया तो ऐसे में भाजपा नेता कैसे नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन दिए जाने की बात कैसे कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे झूठ बोलने वाले नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बेतुका बयान, 'हमारी शराब पिछली सरकार से अच्छी'

कांग्रेस शासित राज्यों में हो नि:शुल्क वितरण: उपासने

इधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि यह एक अच्छी पहल है. केंद्र सरकार की ओर से समय-समय पर लोगों के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन सीधे लोगों से जुड़ी हुई है. ऐसे में यदि इस तरह का फैसला लिया गया है तो वह स्वागत योग्य है. उपासने ने कांग्रेस शासित राज्यों में भी कोरोना वायरस वैक्सीन के नि:शुल्क वितरण किए जाने की मांग की है.

बिहारियों को मुफ्त वैक्सीन

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. अगले 5 सालों में आत्मनिर्भर बिहार का रोड मैप जारी करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा है कि जैसे ही वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होगा, बिहार के हर शख्स को मुफ्त में टिका लगेगा. यह हमारे चुनावी घोषणापत्र का सबसे पहला वादा है. अब देखने वाली बात है कि सीतारमण के इस बयान का बिहार के विधानसभा चुनाव पर क्या असर देखने को मिलता है.

रायपुर: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है. सीतारमण के इस बयान को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है. सीतारमण के इस बयान को कांग्रेस ने जुमला बताया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी का कहना है कि इसके पहले भी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को स्पेशल पैकेज देने की घोषणा की थी, जो अबतक बिहार को नहीं मिला है.

बिहार में वैक्सीन, छत्तीसगढ़ में सियासत

'होनी चाहिए एफआईआर'

अब एक बार फिर विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा इस तरह की बयानबाजी कर वहां की जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि अबतक वैक्सीन बनाया ही नहीं गया तो ऐसे में भाजपा नेता कैसे नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन दिए जाने की बात कैसे कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे झूठ बोलने वाले नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बेतुका बयान, 'हमारी शराब पिछली सरकार से अच्छी'

कांग्रेस शासित राज्यों में हो नि:शुल्क वितरण: उपासने

इधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि यह एक अच्छी पहल है. केंद्र सरकार की ओर से समय-समय पर लोगों के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन सीधे लोगों से जुड़ी हुई है. ऐसे में यदि इस तरह का फैसला लिया गया है तो वह स्वागत योग्य है. उपासने ने कांग्रेस शासित राज्यों में भी कोरोना वायरस वैक्सीन के नि:शुल्क वितरण किए जाने की मांग की है.

बिहारियों को मुफ्त वैक्सीन

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. अगले 5 सालों में आत्मनिर्भर बिहार का रोड मैप जारी करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा है कि जैसे ही वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होगा, बिहार के हर शख्स को मुफ्त में टिका लगेगा. यह हमारे चुनावी घोषणापत्र का सबसे पहला वादा है. अब देखने वाली बात है कि सीतारमण के इस बयान का बिहार के विधानसभा चुनाव पर क्या असर देखने को मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.