रायपुर: चुनावी साल में पीएससी घोटाले का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. बीजेपी ने राज्य में पीएससी घोटाले का आरोप लगाया और पीएससी रिजल्ट में धांधली की बात कही. बीजेपी महामंत्री ओपी चौधरी ने पूरे मसले पर रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
युवाओं के भविष्य के साथ हो रहा मजाक (Politics On PSC Ghotala) : बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि" छत्तीसगढ़ में माफिया सरकार चला रहे हैं. सरकार युवाओं के भविष्य के साथ लगातार मजाक कर रही है. पीएससी जैसी संवैधानिक संस्था में कई तरह की विसंगतियों और धांधली सामने आई है. आंसर शीट का मूल्यांकन एग्जामिनर, डिप्टी हेड एग्जामिनर और हेड एग्जामिनर इन तीन स्तर पर होता है. लेकिन इसमें तीनों मूल्यांकन के अंक सामने दिए गए हैं. यह कैसे संभव हो सकता है कि तीनों स्तर पर मूल्यांकन में एक जैसे समान अंक दिए जाएं. इसमें लापरवाही बरती गई है. इससे साफ जाहिर होता है. इस परीक्षा में धांधली हुई है. इसकी सीबीआई जांच करानी चाहिए"
"कांग्रेस के शासनकाल में युवा भाई बहन को जिस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. वह अत्यंत दुखद है. प्रदेश के लाखों युवा अपने माता-पिता के सपनों को साकर करने के लिए गांव से शहर आते हैं. तैयारी करते हैं. लेकिन कांग्रेस और उनके प्रदेश सरकार ने उन्हें भी कहीं का नहीं छोड़ा": ओपी चौधरी, बीजेपी महामंत्री
कांग्रेस ने किया पलटवार: इन सभी आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बीजेपी पर पलटवार किया है. धनंजय सिंह ठाकुर ने बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि" बीजेपी के नेता पहले यह बताएं कि सही और गलत लिखने वालों की पहचान उन्होंने कैसे की है.पीएससी की परीक्षा पारदर्शी तरीके से हो रही है. प्रदेश में जो गरीब बच्चे हैं उनका सिलेक्शन पीएससी में हो गया है. जो कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को पच नहीं रहा है "
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि लगातार पीएससी मामले में बयान बाजी कर भारतीय जनता पार्टी के नेता राजनीति कर रहे हैं. असल वजह यह है कि नरेंद्र मोदी की सरकार लोगों को रोजगार देने में असफल साबित हुई है. जनता का विश्वास भूपेश बघेल के प्रति जिस तरह से बढा है. उससे बीजेपी के नेता डरे हुए हैं. भाजपा नेता भयभीत है. इसिलए वह झूठ फैला रहे हैं.