रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) आज रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इसके पहले उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कई सवालों के जवाब दिए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय में CWC की बैठक रखी गई है. इसमें मुझे भी आमंत्रित किया गया है. इसलिए मैं दिल्ली जा रहा हूं. वहां हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर चर्चा की जाएगी. हालांकि इस बीच उन्होंने चुनाव परिणाम के बाद शीर्ष स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन से साफ इंकार कर दिया.
खैरागढ़ की तैयारी में जुटेंगे-सीएम
खैरागढ़ उपचुनाव की तारीख के ऐलान पर सीएम बघेल ने कहा कि, यह उपचुनाव पांच राज्यों के चुनाव के साथ संपन्न होने की उम्मीद थी. लेकिन अब निर्वाचन आयोग ने चुनाव का फैसला लिया है अब इस चुनाव में भी जुटेंगे. वहीं राज्यसभा सभा सीट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा अब तक कोई दावेदारी नहीं हुई है और न ही चर्चा है. नया रायपुर में किसान की मौत पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मुआवजा दिया गया है और जांच के आदेश दिए हैं. किसान धरने में आए थे, उनकी किस प्रकार से तबीयत बिगड़ी इसे लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं.
रमन सिंह का राहुल गांधी पर तंज, चाय-कॉफी पीने से नहीं होगा बस्तर का विकास
रमन सिंह पर साधा निशाना
इस बीच उन्होंने डोंगरगांव में किसान की मौत (Farmer death in Dongargaon) मामले पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के धरना दिए जाने के सवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब रमन सिंह सीएम थे तब उन्हें किसी किसानों की सुध नहीं आई. रमन सिंह तो आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार वालों भी सुध नहीं लिया करते थे.