ETV Bharat / state

Politics On ED IT Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ईडी आईटी छापेमारी पर सियासत, सीएम बघेल और रमन सिंह में जुबानी जंग तेज

Politics On ED IT Raid In Chhattisgarh विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए जहां कांग्रेस और भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चरम पर है. वहीं दोनों ही पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. छ्त्तीसगढ़ में आईटी और ईडी रेड को लेकर सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा तो वहीं भाजपा की ओर से रमन सिंह ने भी पलटवार को कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

Politics On ED IT Raid In Chhattisgarh
सीएम बघेल और रमन सिंह में जुबानी जंग तेज
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 10:23 PM IST

सीएम बघेल और रमन सिंह में जुबानी जंग तेज

रायपुर: आरोप लगाने के साथ ही चुनाव नजदीक आते ही जुबानी जंग भी तेज हो गई है. छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह भी सियासी अखाड़े में एक दूसरे पर तोहमतों की बौछार करने लगे हैं. सीएम बघेल ने विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक देख आईटी और ईडी छापेमारी की टाइमिंग पर सवाल उठाए. साथ ही केंद्र सरकार पर एक के बाद एक कई संगीन आरोप लगाए. इस पर शनिवार को पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने भी जोरदार पलटवार किया है. साथ ही माइंस डायरेक्टर के पिछले 7 महीने से जेल में होने को लेकर भी सवाल उठाया.

केंद्र अपने दोस्तों को देना चाहता है खदानें -सीएम भूपेश बघेल: छत्तसीगढ़ में ईडी और आईटी छापेमारी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद सरकार पर संगीन आरोप लगाए. सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर छ्त्तीसगढ़ की खदानें अपने दोस्तों को देने के लिए ईडी और आईटी छापेमारी कराकर दबाव बनाने का दावा किया है.

छत्तीसगढ़ एक छोटा राज्य है. बावजूद इसके सबसे ज्यादा ईडी, आईटी के छापे छत्तीसगढ़ में पड़े हैं. इन छापों से मुझे जो समझ आया वह यह है कि वे (केंद्र सरकार) छत्तीसगढ़ की खदानें अपने दोस्तों को देना चाहते हैं. -भूपेश बघेल, सीएम छत्तीसगढ़

ED Arrested Chhatishgarh IAS Ranu Sahu In Coal Scam: IAS रानू साहू 3 दिन की ईडी रिमांड पर, करोड़ों रुपयों के हेरफेर का आरोप
ED raids in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर ईडी की रेड, भूपेश ने कहा- हम लड़ेंगे और जीतेंगे
ED raid in Chhattisgarh : गरियाबंद में कलेक्टर रानू साहू के घर ईडी की दबिश

रमन सिंह ने भी किया पलटवार, सीएम बघेल से पूछे ये सवाल: CAG रिपोर्ट आने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को पत्रकार वार्ता ली. रमन सिंह ने कथित घोटालों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में कांग्रेस सरकार की नीति और नीयत को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को घेरा. कोरोना काल के दौरान मोदी सरकार द्वारा भेजे गये मुफ्त राशन में भी बड़ी हेरफेर करने के साथ ही पीडीएस में 600 करोड़ रुपयों के चावल का घोटाला करने का भी आरोप बघेल सरकार पर लगाया. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के 5000 करोड़ के चावल का घोटाला करने का आरोप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर मढ़ा.

जब ऊपर और नीचे कुछ नहीं है तो डायरेक्टर माइंस 7 महीने से जेल में क्यों हैं. डायरेक्टर माइंस पॉलिसी बनाने वाले हैं तो वो अकेला कुछ नहीं कर सकता. खनिज विभाग मुख्यमंत्री जी का है. यदि डायरेक्टर किसी मामले में अभियुक्त बना है, दोषी पाया गया है तो अंतिम रूप से मुख्यमंत्री की ही सहमति होगी. बिना मुख्यमंत्री की सहमति के डायरेक्टर इस प्रकार ऑनलाइन ऑफलाइन करने का षड्यंत्र कैसे करता. -रमन सिंह, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

रानू साहू की गिरफ्तारी पर ये बोले भाजपा प्रदेश महामंत्री: छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी की कार्रवाई और शनिवार को हुई आईएएस रानू साहू की गिरफ्तारी पर भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ओपी चौधरी ने इसे छ्त्तीसगढ़ के प्रशासनिक इतिहास का काला दिन बताया. पहले आईएएस के अच्छे काम करने की दृष्टि से छत्तीसगढ़ को एक बेहतरीन कैडर कहा जाता था. भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था की इतनी दुर्गति कर दी कि अब कहा जाता है कि आईएएस के काम करने की दृष्टि से यह एक सबसे बदतरीन कैडर है.

प्रदेश में जिस तरह से तबादला उद्योग चला है, जिस तरह से भर्ती में माफिया राज चला है, जिस तरह से पोस्टिंग में पैसों का प्रचलन और भ्रष्टाचार चला है और जिस तरह से माफिया राज के कारण अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है, वह कांग्रेस की भ्रष्ट राजनीति का नतीजा है. कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ के एडमिनिस्ट्रेशन सिस्टम को भ्रष्ट कर दिया है. आईएएस अधिकारियों की भ्रष्टाचार मामलों में गिरफ्तारी से स्पष्ट है कि भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को कलंकित किया है. शर्मसार किया है. -ओपी चौधरी, प्रदेश महामंत्री भाजपा

केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर सीएम बघेल शुरू से ही मुखर रहे हैं. साथ ही केंद्र पर इसके दुरुपयोग का आरोप भी लगाते रहे हैं. इसे लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह भी सीएम बघेल पर सवालों की बौछार करते नजर आते हैं. आरोपों और दावों में कितनी सच्चाई है, यह तो चांज रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन जुबानी जंग के जरिए दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हावी होने की पूरी कोशिश में हैं.

सीएम बघेल और रमन सिंह में जुबानी जंग तेज

रायपुर: आरोप लगाने के साथ ही चुनाव नजदीक आते ही जुबानी जंग भी तेज हो गई है. छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह भी सियासी अखाड़े में एक दूसरे पर तोहमतों की बौछार करने लगे हैं. सीएम बघेल ने विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक देख आईटी और ईडी छापेमारी की टाइमिंग पर सवाल उठाए. साथ ही केंद्र सरकार पर एक के बाद एक कई संगीन आरोप लगाए. इस पर शनिवार को पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने भी जोरदार पलटवार किया है. साथ ही माइंस डायरेक्टर के पिछले 7 महीने से जेल में होने को लेकर भी सवाल उठाया.

केंद्र अपने दोस्तों को देना चाहता है खदानें -सीएम भूपेश बघेल: छत्तसीगढ़ में ईडी और आईटी छापेमारी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद सरकार पर संगीन आरोप लगाए. सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर छ्त्तीसगढ़ की खदानें अपने दोस्तों को देने के लिए ईडी और आईटी छापेमारी कराकर दबाव बनाने का दावा किया है.

छत्तीसगढ़ एक छोटा राज्य है. बावजूद इसके सबसे ज्यादा ईडी, आईटी के छापे छत्तीसगढ़ में पड़े हैं. इन छापों से मुझे जो समझ आया वह यह है कि वे (केंद्र सरकार) छत्तीसगढ़ की खदानें अपने दोस्तों को देना चाहते हैं. -भूपेश बघेल, सीएम छत्तीसगढ़

ED Arrested Chhatishgarh IAS Ranu Sahu In Coal Scam: IAS रानू साहू 3 दिन की ईडी रिमांड पर, करोड़ों रुपयों के हेरफेर का आरोप
ED raids in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर ईडी की रेड, भूपेश ने कहा- हम लड़ेंगे और जीतेंगे
ED raid in Chhattisgarh : गरियाबंद में कलेक्टर रानू साहू के घर ईडी की दबिश

रमन सिंह ने भी किया पलटवार, सीएम बघेल से पूछे ये सवाल: CAG रिपोर्ट आने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को पत्रकार वार्ता ली. रमन सिंह ने कथित घोटालों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में कांग्रेस सरकार की नीति और नीयत को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को घेरा. कोरोना काल के दौरान मोदी सरकार द्वारा भेजे गये मुफ्त राशन में भी बड़ी हेरफेर करने के साथ ही पीडीएस में 600 करोड़ रुपयों के चावल का घोटाला करने का भी आरोप बघेल सरकार पर लगाया. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के 5000 करोड़ के चावल का घोटाला करने का आरोप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर मढ़ा.

जब ऊपर और नीचे कुछ नहीं है तो डायरेक्टर माइंस 7 महीने से जेल में क्यों हैं. डायरेक्टर माइंस पॉलिसी बनाने वाले हैं तो वो अकेला कुछ नहीं कर सकता. खनिज विभाग मुख्यमंत्री जी का है. यदि डायरेक्टर किसी मामले में अभियुक्त बना है, दोषी पाया गया है तो अंतिम रूप से मुख्यमंत्री की ही सहमति होगी. बिना मुख्यमंत्री की सहमति के डायरेक्टर इस प्रकार ऑनलाइन ऑफलाइन करने का षड्यंत्र कैसे करता. -रमन सिंह, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

रानू साहू की गिरफ्तारी पर ये बोले भाजपा प्रदेश महामंत्री: छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी की कार्रवाई और शनिवार को हुई आईएएस रानू साहू की गिरफ्तारी पर भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ओपी चौधरी ने इसे छ्त्तीसगढ़ के प्रशासनिक इतिहास का काला दिन बताया. पहले आईएएस के अच्छे काम करने की दृष्टि से छत्तीसगढ़ को एक बेहतरीन कैडर कहा जाता था. भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था की इतनी दुर्गति कर दी कि अब कहा जाता है कि आईएएस के काम करने की दृष्टि से यह एक सबसे बदतरीन कैडर है.

प्रदेश में जिस तरह से तबादला उद्योग चला है, जिस तरह से भर्ती में माफिया राज चला है, जिस तरह से पोस्टिंग में पैसों का प्रचलन और भ्रष्टाचार चला है और जिस तरह से माफिया राज के कारण अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है, वह कांग्रेस की भ्रष्ट राजनीति का नतीजा है. कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ के एडमिनिस्ट्रेशन सिस्टम को भ्रष्ट कर दिया है. आईएएस अधिकारियों की भ्रष्टाचार मामलों में गिरफ्तारी से स्पष्ट है कि भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को कलंकित किया है. शर्मसार किया है. -ओपी चौधरी, प्रदेश महामंत्री भाजपा

केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर सीएम बघेल शुरू से ही मुखर रहे हैं. साथ ही केंद्र पर इसके दुरुपयोग का आरोप भी लगाते रहे हैं. इसे लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह भी सीएम बघेल पर सवालों की बौछार करते नजर आते हैं. आरोपों और दावों में कितनी सच्चाई है, यह तो चांज रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन जुबानी जंग के जरिए दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हावी होने की पूरी कोशिश में हैं.

Last Updated : Jul 22, 2023, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.