ETV Bharat / state

शिक्षण संस्थाओं में आरक्षण पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला, बीजेपी कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग - कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला

Politics on Chhattisgarh High Court decision on reservation छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में प्रदेश के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में 58 फीसदी आरक्षण को असंवैधानिक करार दिया है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद रमन सिंह ने राज्य सरकार को घेरा है. वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार किया है Chhattisgarh High Court decision on reservation.

High Court decision on reservation
बीजेपी कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 12:00 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर वीआईपी चौक स्थित अपने निवास में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने आज प्रेस वार्ता आयोजित की (Politics on Chhattisgarh High Court decision on reservation). छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के आरक्षण पर दिए फैसले पर राज्य सरकार को घेरते हुए रमन सिंह ने कहा " जब तक हमारी सरकार रही. हम अपने फैसले पर कायम रहे. वर्तमान सरकार ने इस पर अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखा. कांग्रेस सरकार की कमजोरी दिख रही है. कोर्ट का फैसला आ चुका है. राज्य सरकार को फैसला लेना है कि इस लड़ाई को कैसे लड़े. सरकार को सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को लाकर पूरे दमदार तरीके से केस को आगे बढ़ाना था, लेकिन आज उनकी गंभीरता दिख गई है (reservation in educational institutions of Chhattisgarh)."

आरक्षण पर घमासान

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना: कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने आरक्षण के मामले पर रमन सिंह को घेरते हुए कहा " पूर्ववर्ती रमन सरकार की लापरवाही के कारण हाईकोर्ट में 58 फीसदी आरक्षण का फैसला रद्द हुआ. यह केस 2012 से चल रहा था. 2011 में जब आरक्षण 50 फीसदी से बढ़ाया गया तो उस विशेष परिस्थिति को सिध्द करने की जबाबदारी रमन सरकार की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इंदिरा साहनी प्रकरण में स्पष्ट आदेश दिया था कि आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक होने पर उस विशेष परिस्थिति को कोर्ट को सरकार बताएगी. रमन सरकार ने उस दायित्व का निर्वहन नहीं किया."

''मेरे संपर्क में सभी हैं'': पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने जेसीसीजे से निष्कासित किए गए विधायकों को लेकर कहा "मेरे संपर्क में सभी हैं. विधायक विधायक के संपर्क में रहते हैं. विधानसभा में धर्मजीत सिंह से बातचीत होती रहती है. उनका स्वतंत्र विचार और अस्तित्व रहा है. हमने अमित शाह के कार्यक्रम में भी उन्हें इनवाइट किया था. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी इनवाइट किया था. संबंध हमारे उनसे पहले भी बहुत अच्छे थे, आज भी हैं और आने वाले समय में भी संबंध उनसे बरकरार रहेगा. भारतीय जनता पार्टी में अगर वह आना चाहें तो यह निर्णय उनका है. जनता कांग्रेस की रणनीति क्या है यह अभी तक मुझे समझ में नहीं आया है. अगर पार्टी ने उन्हें अलग कर दिया है तो उनके दरवाजे सबके लिए खुले हैं.''

ये भी पढ़ें: शैक्षणिक संस्थाओं में 58 फीसदी आरक्षण असंवैधानिक: हाईकोर्ट ने सुनाया महत्वपूर्ण फैसला, कोर्ट ने कहा-50 फीसदी के अंदर होना चाहिए रिजर्वेशन

विजय पांडे संतोष पांडे के परिवार के नहीं: विजय पांडे के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा "भाजपा नेता संतोष पांडेय ने खंडन भी किया कि विजय पांडेय उनके परिवार के नहीं हैं. कांग्रेस को ऐसे कार्यकर्ता ही मिलते हैं जो भारतीय जनता पार्टी के लिए अनुपयोगी हैं.''

रायपुर: राजधानी रायपुर वीआईपी चौक स्थित अपने निवास में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने आज प्रेस वार्ता आयोजित की (Politics on Chhattisgarh High Court decision on reservation). छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के आरक्षण पर दिए फैसले पर राज्य सरकार को घेरते हुए रमन सिंह ने कहा " जब तक हमारी सरकार रही. हम अपने फैसले पर कायम रहे. वर्तमान सरकार ने इस पर अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखा. कांग्रेस सरकार की कमजोरी दिख रही है. कोर्ट का फैसला आ चुका है. राज्य सरकार को फैसला लेना है कि इस लड़ाई को कैसे लड़े. सरकार को सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को लाकर पूरे दमदार तरीके से केस को आगे बढ़ाना था, लेकिन आज उनकी गंभीरता दिख गई है (reservation in educational institutions of Chhattisgarh)."

आरक्षण पर घमासान

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना: कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने आरक्षण के मामले पर रमन सिंह को घेरते हुए कहा " पूर्ववर्ती रमन सरकार की लापरवाही के कारण हाईकोर्ट में 58 फीसदी आरक्षण का फैसला रद्द हुआ. यह केस 2012 से चल रहा था. 2011 में जब आरक्षण 50 फीसदी से बढ़ाया गया तो उस विशेष परिस्थिति को सिध्द करने की जबाबदारी रमन सरकार की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इंदिरा साहनी प्रकरण में स्पष्ट आदेश दिया था कि आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक होने पर उस विशेष परिस्थिति को कोर्ट को सरकार बताएगी. रमन सरकार ने उस दायित्व का निर्वहन नहीं किया."

''मेरे संपर्क में सभी हैं'': पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने जेसीसीजे से निष्कासित किए गए विधायकों को लेकर कहा "मेरे संपर्क में सभी हैं. विधायक विधायक के संपर्क में रहते हैं. विधानसभा में धर्मजीत सिंह से बातचीत होती रहती है. उनका स्वतंत्र विचार और अस्तित्व रहा है. हमने अमित शाह के कार्यक्रम में भी उन्हें इनवाइट किया था. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी इनवाइट किया था. संबंध हमारे उनसे पहले भी बहुत अच्छे थे, आज भी हैं और आने वाले समय में भी संबंध उनसे बरकरार रहेगा. भारतीय जनता पार्टी में अगर वह आना चाहें तो यह निर्णय उनका है. जनता कांग्रेस की रणनीति क्या है यह अभी तक मुझे समझ में नहीं आया है. अगर पार्टी ने उन्हें अलग कर दिया है तो उनके दरवाजे सबके लिए खुले हैं.''

ये भी पढ़ें: शैक्षणिक संस्थाओं में 58 फीसदी आरक्षण असंवैधानिक: हाईकोर्ट ने सुनाया महत्वपूर्ण फैसला, कोर्ट ने कहा-50 फीसदी के अंदर होना चाहिए रिजर्वेशन

विजय पांडे संतोष पांडे के परिवार के नहीं: विजय पांडे के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा "भाजपा नेता संतोष पांडेय ने खंडन भी किया कि विजय पांडेय उनके परिवार के नहीं हैं. कांग्रेस को ऐसे कार्यकर्ता ही मिलते हैं जो भारतीय जनता पार्टी के लिए अनुपयोगी हैं.''

Last Updated : Sep 20, 2022, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.