रायपुर :बजट 2023 से पहले बजट पर राजनीति तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ में भी सियासी पारा हाई है. पिछली बार के बजट का हवाला देकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. बजट पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को लेकर भाजपा के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया है.अमित चिमनानी ने कहा " कि हर बार बजट में मोदी सरकार देश के विकास को बढ़ावा देने का काम कर रही है. बीते साल भी जो बजट पेश किया गया था उसमें भी मोदी सरकार ने देशहित को पहले रखा था.
अमित चिमनानी ने कहा कि साल 2022-23 के बजट में केंद्र की मोदी सरकार ने 9 हजार करोड़ रूपए रेलवे के लिए अलग से दिए. 8 हजार करोड़ रूपए पूंजीगत व्यय के लिए अतिरिक्त दिया. 10 हजार करोड़ रूपए सड़कों के लिए अतिरिक्त दिया. चुनिंदा राज्यों में कैंसर की मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा की गई. जिसमें छत्तीसगढ़ को चुना गया है. 464 किलोमीटर का रायपुर से विशाखापट्टनम तक का एक्सप्रेस वे केंद्र सरकार की तरफ से तैयार किया जा रहा है.''
मोदी राज में आया ज्यादा पैसा : चिमनानी के मुताबिक '' मोदी जी ने तो महज वर्षों में 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए दे डाले जबकि मनमोहन सिंह 10 वर्षों में केवल 85 हजार करोड़ रुपए दे सके थे. कांग्रेस अपना राजनीतिक काला चश्मा उतारे जिसमें उसे दिखता सब कुछ है. लेकिन अंधे बनने का नाटक करती है छत्तीसगढ़ हमेशा से प्राथमिकता में रहा है आगे भी रहेगा.''
ये भी पढ़ें-आम बजट से लोगों को क्या हैं उम्मीदें
अमित चिमनानी ने कहा 'राज्य की कांग्रेस सरकार ने मोदी सरकार द्वारा दिए 11 लाख लोगों के आवास नहीं बनने दिए ,24 लाख लोगों के घर नल नहीं लगने दिए 5 लाख का मुफ्त इलाज लोगों को नहीं लेने दिया. मोदी जी पैसा जनता के लिए भेजते हैं और निकलता कांग्रेस के खास अधिकारियों के घर से है".