रायपुर: रायपुर में विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने देशभर के राजनेता रायपुर पहुंच रहे हैं. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में अब तक उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, गोवा सीएम प्रमोद सावंत रायपुर पहुंचे हैं. इस दौरान अतिथियों ने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया.
-
LIVE:मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं मंत्रीगणों का शपथ ग्रहण समारोह स्थान- साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर दिनांक- 13 दिसंबर 2023 समय- दोपहर 2 बजे https://t.co/RTOMCgvbMF
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE:मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं मंत्रीगणों का शपथ ग्रहण समारोह स्थान- साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर दिनांक- 13 दिसंबर 2023 समय- दोपहर 2 बजे https://t.co/RTOMCgvbMF
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 13, 2023LIVE:मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं मंत्रीगणों का शपथ ग्रहण समारोह स्थान- साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर दिनांक- 13 दिसंबर 2023 समय- दोपहर 2 बजे https://t.co/RTOMCgvbMF
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 13, 2023
असम सीएम हिमंत ने जनता का जताया आभार: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रायपुर आए हैं. उन्होंने कहा, यह बहुत ही बड़ा भव्य विजय था. मैं छत्तीसगढ़ की जनता को प्रणाम करता हूं. मै भरोसे के साथ कह रहा हूं कि बीजेपी ने जो भी वादा किया था छत्तीसगढ़ वासियों के लिए, वो जरूर पूरा करेंगे. जनता का जो आशीर्वाद मिला हमारी पार्टी को, हम सभी को, उसके लिए हमेशा कृतज्ञ रहूंगा."
केंद्रीय मंत्री अठावले का शायराना अंदाज में कांग्रेस पर तंज: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी रायपुर पहुंचे. मीडिया से मुखातिब होने के दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व देने के लिए धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर अपने शायराना अंदाज में निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस वाले तो चुनाव में हमेशा बोल रहे थे बीजेपी हाय हाय, लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बन गए हैं विष्णुदेव साय."
गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने साय को दी बधाई: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रायपुर आए हैं. उन्होंने विष्णुदेव साय को नया सीएम बनने पर बधाई दी है. इसके साथ ही प्रमोद सावंत ने छत्तीसगढ़ की जनता को शुभकामना संदेश दिया है. उन्होंने कहा, "बीजेपी का निर्णय छत्तीसगढ़ के लोगों और नई टीम के लिए पीएम मोदी की गारंटी के अनुरूप है. विष्णुदेव साय ने कुनकुरी विधानसभा सीट पर जबरदस्त जीत दर्ज की थी. वह केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं."
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी शपथ ग्रहण में हुए शामिल: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण सामारोह में हिस्सा लेने के लिए रायपुर पहुंचे. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हुआ.
छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा समर्थकों और आम लोगों की भारी भीड़ भी साइंस कॉलेज मैदान में पहुंची हैं. समारोह में लोग तरह तरह से सज धजकर भी पहुंचे हुए हैं. कुछ लोग हनुमान जी की वेशभूषा में भी आए हैं, जो इस भीड़ में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.