बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेश चंद्र गुप्ता का आरोप है कि, 'लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बावजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार बैक डेट में विभिन्न विभागों में तबादलों के आदेश जारी कर रही है, इसको लेकर निर्वाचन आयोग में बीजेपी ने शिकायत की है और इन तबादलों को रद्द किए जाने की मांग की है'.
वहीं बीजेपी के आरोपों को लेकर कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता किरणमयी नायक ने कहा कि, 'बीजेपी इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करे और उसके प्रमाण दे, उसके बाद निर्णय निर्वाचन आयोग लेगा'.
वही निर्वाचन आयोग के मुख्य पदाधिकारी सुब्रत साहू ने भी शिकायत मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के 1 दिन पहले तक राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में तबादले किए जाते रहे हालांकि इन तबादलों में विभाग की ओर से पुरानी तारीखों का उल्लेख था इसे लेकर बीजेपी ने अपनी आपत्ति निर्वाचन आयोग ने दर्ज कराई है