रायपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. इस बीच प्रदेश में राजनीतिक यात्राओं का दौर चल रहा है. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा खत्म ही हुई थी कि भूपेश बघेल ने कांग्रेस की भरोसा यात्रा निकाली है. इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस जनता को साधने की कोशिश कर रही है. ठीक वैसे ही जैसे बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाकर वोट की अपील की थी.
कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा की शुरुआत सीएम भूपेश बघेल ने धूम अवतार में किया. सीएम बघेल बुलेट पर सवार होकर भरोसा यात्रा पर निकले. दुर्ग संभाग के पाटन विधानसभा क्षेत्र में सीएम ने कांग्रेस की भरोसा यात्रा निकाली. इस दौरान सीएम बघेल अलग ही अंदाज में नजर आए. सीएम का धूम अवतार लोगों को बेहद पसंद आया. हालांकि बीजेपी ने कांग्रेस की भरोसा यात्रा पर तंज कसा है. बीजेपी के तंज पर कांग्रेस ने पलटवार भी किया है. वहीं, बीजेपी की परिवर्तन यात्रा वर्सेज कांग्रेस की भरोसा यात्रा पर पॉलिटिकल एक्सपर्ट ने अपनी अलग ही राय दी है.
कांग्रेस की भरोसा यात्रा पर बीजेपी का तंज: कांग्रेस की भरोसा यात्रा को लेकर बीजेपी ने बघेल सरकार पर तंज कसा है. पूर्व केबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने इस बारे में कहा है कि, " प्रदेश की जनता का भरोसा कांग्रेस सरकार से उठ गया है और परिवर्तन की लहर चारों तरफ दिखने लगी है. अब लोगों के बीच से यह बात निकल कर सामने आ रही है 'बदलबो बदलबो, सरकार बदलबो'. जब छत्तीसगढ़ की सरकार बदलने के लिए जनता तैयार बैठी है तब आपको भरोसा याद आ रहा है. अब सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है. उनमें परिवर्तन की लहर जाग चुकी है."
कांग्रेस ने किया पलटवार: बीजेपी के तंज पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि, "परिवर्तन यात्रा में बड़े-बड़े नेता और दो दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्री आए. उनकी यात्रा में नुक्कड़ सभा से ज्यादा भीड़ जमा नहीं हुई. परिवर्तन यात्रा की सभा में अमित शाह आने वाले थे, लेकिन वह नहीं आए. जो भाजपा परिवर्तन यात्रा को सफल बता रहे हैं. जहां तक भरोसे की बात है, तो साल 2018 के बाद लगातार प्रदेश की जनता का कांग्रेस पर भरोसा बढ़ता गया है. विधानसभा उपचुनाव, नगरीय निकाय चुनाव सभी में मुझे नहीं लगता है कि आने वाले समय में भाजपा दहाई का अंक भी पार कर पाएगी. राजेश मूणत का दोबारा विधानसभा में पहुंचने का सपना पूरा नहीं हो सकेगा."
जानिए पॉलिटिकल एक्सपर्ट की राय: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा वर्सेज कांग्रेस की भरोसा यात्रा पर पॉलिटिकल एक्सपर्ट की राय अलग है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पॉलिटिकल एक्सपर्ट उचित शर्मा ने कहा कि, " बीजेपी की परिवर्तन यात्रा और कांग्रेस की एक दिन की भरोसा यात्रा की तुलना एक दूसरे से नहीं की जा सकती है. हालांकि दोनों ही यात्रा राजनीतिक लाभ के लिए की गई है. परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा नेताओं ने केंद्र की उपलब्धियां गिनाते हुए राज्य सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाया. भाजपा की परिवर्तन यात्रा काफी लंबी थी. लगभग 87 विधानसभा क्षेत्र में ये यात्रा रथ घूमा. इसका बीजेपी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा ने प्रदेश में चुनाव को बराबर में लाकर खड़ा कर दिया है, इसमें प्रधानमंत्री शामिल हुए. वहीं. कांग्रेस की भरोसा यात्रा एक दिन की यात्रा थी. दोनों ही यात्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी उपलब्धियां गिनाई है. फिलहाल कांग्रेस की भरोसा यात्रा पर कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी."
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा वर्सेज कांग्रेस की भरोसा यात्रा को लेकर पॉलिटकल एक्सपर्ट का कहना है कि "कांग्रेस की भरोसा यात्रा और बीजेपी की यात्रा में काफी फर्क है. हालांकि अभी कांग्रेस की भरोसा यात्रा पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी." ऐसे में ये कहा जा सकता है कि कांग्रेस की भरोसा यात्रा बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का जवाब है. लेकिन किसकी यात्रा कितनी असरदार होगी. ये तो चुनाव परिणाम ही बताएगा. हालांकि दोनों ही पार्टियों की यात्रा से साफ है कि दोनों ही दल प्रदेश में जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगा रहे हैं.