ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सियासी संग्राम: बीजेपी का जेल भरो आंदोलन, NSUI फूंकेगी रमन का पुतला

सोमवार को छत्तीसगढ़ में सियासी संग्राम चरम पर रहेगा. आंदोलन के लिए अनुमति का कानून बघेल सरकार ने जारी किया है. इस कानून का बीजेपी विरोध कर रही है. बीजेपी ने इसे मिनी आपातकाल बताया है. 16 मई को बीजेपी पूरे राज्य में जेल भरो आंदोलन करेगी. राजनांदगांव में रमन सिंह की सभा के दौरान भारत माता की तस्वीर नीचे रखने के मामले में एनएसयूआई रमन सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.

Political battle in Chhattisgarh on Monday
छत्तीसगढ़ में सियासी संग्राम
author img

By

Published : May 15, 2022, 8:22 PM IST

Updated : May 15, 2022, 8:31 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार ने आंदोलन और धरना प्रदर्शन के लिए सरकारी अनुमति के आदेश को अनिवार्य किया है. इस कानून का बीजेपी विरोध कर रही है. बीजेपी ने बघेल सरकार पर छत्तीसगढ़ की जनता पर मिनी आपातकाल लागू करने का आरोप लगाया है. इस कानून के तहत 19 शर्तें जारी की गई है. जो आयोजन और प्रदर्शन के लिए अनिवार्य है. इस कानून के विरोध में बीजेपी सोमवार को पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन करने जा रही है. इस आंदोलन में पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के अलावा कई बड़े नेता शामिल होंगे.

सीएम बघेल अपने खिलाफ उठने वाले आवाजों को लेकर हैं भयभीत: इस आंदोलन के बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि" छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में इतनी भयभीत है कि अपने खिलाफ उठ रही आवाज को दबाना चाहती है. उठ रहे जन आक्रोश को कुचलना चाहती है. छत्तीसगढ़ियों से अभिव्यक्ति की आजादी को छीनना चाहती है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार धरना प्रदर्शन पर रोक लगाना चाह रही है. बघेल सरकार के इस कार्य ने आपातकाल की यादों को ताजा किया है. विष्णुदेव साय ने इसे बघेल सरकार का बघेल एक्ट बताया. उन्होंने इस कानून को वापस लेने की मांग की है.

रायपुर में होगा सीएम हाउस का घेराव: राजधानी रायपुर के अलावा पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ बीजेपी का जेल भरो आंदोलन होगा. रायपुर में बीजेपी के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करेंगे. रायपुर में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता चार अलग-अलग स्थानों से तेलीबांधा तालाब, आजाद चौक, फाफाडीह चौक और कालीबाड़ी चौक से सीएम हाउस की ओर कूच करेंगे. राजधानी रायपुर में प्रदर्शन की जिम्मेदारी वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नंदे साहू और देवजी भाई पटेल को दी गई है. इस आंदोलन में रायपुर से बीजेपी नेता नवीन मारकंडेय, संजय श्रीवास्तव, छगन मूंदड़ा, अम्बिका यदु और मीनल चौबे भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मिनी इमरजेंसी के खिलाफ बीजेपी करेगी जेल भरो आंदोलन- डी पुरंदेश्वरी

विष्णुदेव साय जशपुर , रमन सिंह राजनांदगांव में संभालेंगे कमान: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय जशपुर में आंदोलन में शामिल होंगे. जहां भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साय सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आंदोलन को सफल बनाने का काम करेंगे. राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आंदोलन की कमान संभालेंगे. उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव मौजूद रहेंगे. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत बिलासपुर में आंदोलन को लीड करेंगे. राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, विधायक विद्यारतन भसीन दुर्ग में सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.


धमतरी में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर सरकार के खिलाफ धावा बोलेंगे: धमतरी में पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर और जिला अध्यक्ष शशि पवार सरकार के खिलाफ धावा बोलेंगे. कवर्धा में सांसद संतोष पांडेय आंदोलन की कमान संभालेंगे. वहां उनका साथ पूर्व सांसद अभिषेक सिंह देंगे. बस्तर में केदार कश्यप सरकार को घेरने का काम करेंगे. इस तरह पूरे प्रदेश में बीजेपी ने आंदोलन की रूप रेखा बनाई है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने लगाया अघोषित आपातकाल : रमन सिंह

बीजेपी इसे बता रही मिनी इमरजेंसी: छत्तीसगढ़ में आंदोलन के लिए अनुमति का नियम बनाने पर बीजेपी बघेल सरकार से खफा है. डी पुरंदेश्वरी ने इसे छत्तीसगढ़ के लिए मिनी इमरजेंसी बताया. इस कानून के तहत छत्तीसगढ़ में हर तरह के आंदोलन, धरना,निजी और सार्वजनिक प्रदर्शन, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस, रैली और भूख हड़ताल को लेकर एक गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें इन सब कार्य के लिए कलेक्टर और एसपी से अनुमति को अनिवार्य किया गया है. इस तरह बिना सरकारी अनुमति के छत्तीसगढ़ में किसी तरह का कोई भी प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. बीजेपी इसी फैसले का लगातार विरोध कर रही है.

बीजेपी के आंदोलन को देखते हुए रायपुर में ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. ये रास्ते सील रहेंगे. यहां आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

  1. ओसीएम चौक से काली माई मंदिर मार्ग
  2. शास्त्री चौक से खजाना चौक, कलेक्ट्रेट चौक
  3. आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
  4. पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक
  5. बंजारी चौक से राजभवन चौक
  6. सर्किट हाउस अभियंता चौक से सीएम हाउस वाली सड़क
  7. इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से छत्तीसगढ़ क्लब वाली सड़क
  8. भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर वाली सड़क

NSUI का रमन सिंह के खिलाफ प्रदर्शन: 16 मई को पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ एनएसयूआई विरोध प्रदर्शन करेगी. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में रमन सिंह का पुतला दहन किया जाएगा. रमन सिंह पर भारत माता की तस्वीर के अपमान का आरोप एनएसयूआई ने लगाया है. छत्तीसगढ़ एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडेय ने डॉ रमन सिंह को चेतावनी दी है कि" वह प्रदेश एवं देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. ऐसा नहीं होने पर वह पूरे प्रदेश में रमन सिंह का पुतला फूंकेगे. प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि" राजनांदगांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम के दौरान जिस प्रकार भारत माता की तस्वीर को जमीन पर रखकर अपमानित किया गया हम उसके खिलाफ पूरे राज्य में रमन सिंह का पुतला फूंकेंगे".

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार ने आंदोलन और धरना प्रदर्शन के लिए सरकारी अनुमति के आदेश को अनिवार्य किया है. इस कानून का बीजेपी विरोध कर रही है. बीजेपी ने बघेल सरकार पर छत्तीसगढ़ की जनता पर मिनी आपातकाल लागू करने का आरोप लगाया है. इस कानून के तहत 19 शर्तें जारी की गई है. जो आयोजन और प्रदर्शन के लिए अनिवार्य है. इस कानून के विरोध में बीजेपी सोमवार को पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन करने जा रही है. इस आंदोलन में पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के अलावा कई बड़े नेता शामिल होंगे.

सीएम बघेल अपने खिलाफ उठने वाले आवाजों को लेकर हैं भयभीत: इस आंदोलन के बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि" छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में इतनी भयभीत है कि अपने खिलाफ उठ रही आवाज को दबाना चाहती है. उठ रहे जन आक्रोश को कुचलना चाहती है. छत्तीसगढ़ियों से अभिव्यक्ति की आजादी को छीनना चाहती है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार धरना प्रदर्शन पर रोक लगाना चाह रही है. बघेल सरकार के इस कार्य ने आपातकाल की यादों को ताजा किया है. विष्णुदेव साय ने इसे बघेल सरकार का बघेल एक्ट बताया. उन्होंने इस कानून को वापस लेने की मांग की है.

रायपुर में होगा सीएम हाउस का घेराव: राजधानी रायपुर के अलावा पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ बीजेपी का जेल भरो आंदोलन होगा. रायपुर में बीजेपी के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करेंगे. रायपुर में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता चार अलग-अलग स्थानों से तेलीबांधा तालाब, आजाद चौक, फाफाडीह चौक और कालीबाड़ी चौक से सीएम हाउस की ओर कूच करेंगे. राजधानी रायपुर में प्रदर्शन की जिम्मेदारी वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नंदे साहू और देवजी भाई पटेल को दी गई है. इस आंदोलन में रायपुर से बीजेपी नेता नवीन मारकंडेय, संजय श्रीवास्तव, छगन मूंदड़ा, अम्बिका यदु और मीनल चौबे भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मिनी इमरजेंसी के खिलाफ बीजेपी करेगी जेल भरो आंदोलन- डी पुरंदेश्वरी

विष्णुदेव साय जशपुर , रमन सिंह राजनांदगांव में संभालेंगे कमान: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय जशपुर में आंदोलन में शामिल होंगे. जहां भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साय सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आंदोलन को सफल बनाने का काम करेंगे. राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आंदोलन की कमान संभालेंगे. उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव मौजूद रहेंगे. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत बिलासपुर में आंदोलन को लीड करेंगे. राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, विधायक विद्यारतन भसीन दुर्ग में सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.


धमतरी में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर सरकार के खिलाफ धावा बोलेंगे: धमतरी में पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर और जिला अध्यक्ष शशि पवार सरकार के खिलाफ धावा बोलेंगे. कवर्धा में सांसद संतोष पांडेय आंदोलन की कमान संभालेंगे. वहां उनका साथ पूर्व सांसद अभिषेक सिंह देंगे. बस्तर में केदार कश्यप सरकार को घेरने का काम करेंगे. इस तरह पूरे प्रदेश में बीजेपी ने आंदोलन की रूप रेखा बनाई है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने लगाया अघोषित आपातकाल : रमन सिंह

बीजेपी इसे बता रही मिनी इमरजेंसी: छत्तीसगढ़ में आंदोलन के लिए अनुमति का नियम बनाने पर बीजेपी बघेल सरकार से खफा है. डी पुरंदेश्वरी ने इसे छत्तीसगढ़ के लिए मिनी इमरजेंसी बताया. इस कानून के तहत छत्तीसगढ़ में हर तरह के आंदोलन, धरना,निजी और सार्वजनिक प्रदर्शन, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस, रैली और भूख हड़ताल को लेकर एक गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें इन सब कार्य के लिए कलेक्टर और एसपी से अनुमति को अनिवार्य किया गया है. इस तरह बिना सरकारी अनुमति के छत्तीसगढ़ में किसी तरह का कोई भी प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. बीजेपी इसी फैसले का लगातार विरोध कर रही है.

बीजेपी के आंदोलन को देखते हुए रायपुर में ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. ये रास्ते सील रहेंगे. यहां आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

  1. ओसीएम चौक से काली माई मंदिर मार्ग
  2. शास्त्री चौक से खजाना चौक, कलेक्ट्रेट चौक
  3. आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
  4. पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक
  5. बंजारी चौक से राजभवन चौक
  6. सर्किट हाउस अभियंता चौक से सीएम हाउस वाली सड़क
  7. इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से छत्तीसगढ़ क्लब वाली सड़क
  8. भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर वाली सड़क

NSUI का रमन सिंह के खिलाफ प्रदर्शन: 16 मई को पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ एनएसयूआई विरोध प्रदर्शन करेगी. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में रमन सिंह का पुतला दहन किया जाएगा. रमन सिंह पर भारत माता की तस्वीर के अपमान का आरोप एनएसयूआई ने लगाया है. छत्तीसगढ़ एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडेय ने डॉ रमन सिंह को चेतावनी दी है कि" वह प्रदेश एवं देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. ऐसा नहीं होने पर वह पूरे प्रदेश में रमन सिंह का पुतला फूंकेगे. प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि" राजनांदगांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम के दौरान जिस प्रकार भारत माता की तस्वीर को जमीन पर रखकर अपमानित किया गया हम उसके खिलाफ पूरे राज्य में रमन सिंह का पुतला फूंकेंगे".

Last Updated : May 15, 2022, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.