रायपुर : कांग्रेस पार्टी ने स्पीक अप इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी ने एक साथ 50 लाख कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार से लॉकडाउन में जरुरतमंदों को आर्थिक राहत देने की मांग की है. इस दौरान छत्तीसगढ़ से भी हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, नेता, मंत्री और विधायक लाइव रहे. कांग्रेस विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि आज लॉकडाउन की वजह से सभी लोग परेशान हैं मोदी सरकार के की ओर से लोगों को राहत पहुंचाने 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई है, लेकिन इसका लाभ चंद उद्योगपतियों को ही मिलने वाला है.
उन्होंने कहा कि गरीब, मजदूरों को कोई राहत नहीं मिल रही है. आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुए लोगों को राहत पहुंचाने की मांग की है. साथ ही जो लोग बाहर फंसे हुए हैं, उन्हें वापस उनके घरों तक पहुंचाने की केंद्र सरकार से व्यवस्था किए जाने की बात कही है. शैलेश नितिन त्रिवेदी ने इसे सोशल मीडिया क्रांति बताया है.
पढ़ें- रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का तबादला
वहीं भाजपा ने इसे दिखावा करार दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछले 50-60 साल में कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया है, इसका उन्हें हिसाब देना चाहिए. इस कोरोना काल में कांग्रेस की सरकार जहां पर है वहां पर क्या किया गया है. पार्टी की ओर से लोगों को राहत पहुंचाने किस तरह की मदद की गई. इसकी जानकारी कांग्रेस को पहले जारी करनी चाहिए उसके बाद सरकार से सवाल पूछना चाहिए.
प्रदेश में जोरों पर सिसायत
बहरहाल, जरूरतमंदों को राहत मिले न मिले, लेकिन पूरे देश सहित प्रदेश में राजनीति जोरों पर है. यही वजह है कि, दोनों ही सरकार लोगों को राहत पहुंचाने की ओर कम और बयानबाजी पर ज्यादा ध्यान दे रही है. जरूरतमंद आज भी मदद की आस लिए दोनों ही सरकार की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं.