ETV Bharat / state

कोविड-19: बाहर लोगों को और घर में परिवार को इस तरह बचा रहे हैं पुलिसवाले - Policemen giving advice

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन है. डॉक्टर्स जहां एक तरफ मरीजों की जान बचाने और उन्हें ठीक करने की जद्दोजहद में लगे हैं, वहीं पुलिसकर्मी लोगों से लॉक डाउन का पालन करा रहे हैं.

policemen-posted-in-chowk-squares-are-giving-advice-to-people-wandering-on-the-streets-in-raipur
चौक-चौराहों में तैनात पुलिसकर्मी सड़कों पर बेफिजूल घूम रहे लोगों को दे रहे समझाइश
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 9:43 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी और को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. छत्तीसगढ़ में भी लॉकडाउन का पालन पुलिस प्रशासन करा रहा है. आवश्यक सेवाओं में पुलिस, नगर निगम, हेल्थ कर्मचारी 24 घंटे लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं.

चौक-चौराहों में तैनात पुलिसकर्मी सड़कों पर बेफिजूल घूम रहे लोगों को दे रहे समझाइश

चौक-चौराहों में तैनात पुलिसकर्मी लगातार सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को समझाइश देते दिख रहे हैं. ऐसे लोगों से आग्रह भी लगातार किया जा रहा है कि वे अपने जरूरी कामों के अलावा घर से बिना कारण बाहर न निकलें. इसके साथ ही ऐसे कई सामाजिक संगठन भी अब इन लोगों के अलावा जरूरतमंदों के सेवा के लिए सड़कों पर निकल आए हैं.

policemen-posted-in-chowk-squares-are-giving-advice-to-people-wandering-on-the-streets-in-raipur
चौक-चौराहों में तैनात पुलिसकर्मी सड़कों पर बेफिजूल घूम रहे लोगों को दे रहे समझाइश

पुलिसकर्मियों का कहना है कि वे यहां लोगों की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं और घर पर परिवार का. ट्रैफिक पुलिस के जवान ने बताया कि वो घर जाकर अपनी वर्दी भिगा देते हैं, जिससे परिवार छू न सके.

policemen-posted-in-chowk-squares-are-giving-advice-to-people-wandering-on-the-streets-in-raipur
चौक-चौराहों में तैनात पुलिसकर्मी सड़कों पर बेफिजूल घूम रहे लोगों को दे रहे समझाइश

चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों और जरूरतमंदों को डेयरी के कर्मचारी दूध दही और छाछ का वितरण करते दिखे.

रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी और को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. छत्तीसगढ़ में भी लॉकडाउन का पालन पुलिस प्रशासन करा रहा है. आवश्यक सेवाओं में पुलिस, नगर निगम, हेल्थ कर्मचारी 24 घंटे लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं.

चौक-चौराहों में तैनात पुलिसकर्मी सड़कों पर बेफिजूल घूम रहे लोगों को दे रहे समझाइश

चौक-चौराहों में तैनात पुलिसकर्मी लगातार सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को समझाइश देते दिख रहे हैं. ऐसे लोगों से आग्रह भी लगातार किया जा रहा है कि वे अपने जरूरी कामों के अलावा घर से बिना कारण बाहर न निकलें. इसके साथ ही ऐसे कई सामाजिक संगठन भी अब इन लोगों के अलावा जरूरतमंदों के सेवा के लिए सड़कों पर निकल आए हैं.

policemen-posted-in-chowk-squares-are-giving-advice-to-people-wandering-on-the-streets-in-raipur
चौक-चौराहों में तैनात पुलिसकर्मी सड़कों पर बेफिजूल घूम रहे लोगों को दे रहे समझाइश

पुलिसकर्मियों का कहना है कि वे यहां लोगों की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं और घर पर परिवार का. ट्रैफिक पुलिस के जवान ने बताया कि वो घर जाकर अपनी वर्दी भिगा देते हैं, जिससे परिवार छू न सके.

policemen-posted-in-chowk-squares-are-giving-advice-to-people-wandering-on-the-streets-in-raipur
चौक-चौराहों में तैनात पुलिसकर्मी सड़कों पर बेफिजूल घूम रहे लोगों को दे रहे समझाइश

चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों और जरूरतमंदों को डेयरी के कर्मचारी दूध दही और छाछ का वितरण करते दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.