रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी और को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. छत्तीसगढ़ में भी लॉकडाउन का पालन पुलिस प्रशासन करा रहा है. आवश्यक सेवाओं में पुलिस, नगर निगम, हेल्थ कर्मचारी 24 घंटे लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं.
चौक-चौराहों में तैनात पुलिसकर्मी लगातार सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को समझाइश देते दिख रहे हैं. ऐसे लोगों से आग्रह भी लगातार किया जा रहा है कि वे अपने जरूरी कामों के अलावा घर से बिना कारण बाहर न निकलें. इसके साथ ही ऐसे कई सामाजिक संगठन भी अब इन लोगों के अलावा जरूरतमंदों के सेवा के लिए सड़कों पर निकल आए हैं.
पुलिसकर्मियों का कहना है कि वे यहां लोगों की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं और घर पर परिवार का. ट्रैफिक पुलिस के जवान ने बताया कि वो घर जाकर अपनी वर्दी भिगा देते हैं, जिससे परिवार छू न सके.
चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों और जरूरतमंदों को डेयरी के कर्मचारी दूध दही और छाछ का वितरण करते दिखे.