रायपुर: राजधानी रायपुर में पुलिस के जवान ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक युवक की जान बचाई है. बताया जा रहा है कि युवक ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. इसी बीच आरक्षक ने चेन खींचा और ट्रेन को रोका लिया. उसके बाद दो ट्रेनों के बीच जाकर जवान ने युवक की जान बचाई. जिस आरक्षक ने युवक की जान बचाई, उसका नाम प्रकाश सिंह बताया जा रहा है. वह ड्यूटी के लिए ट्रेन से राजनांदगांव जा रहा था.
जान पर खेल बचाई युवक की जान: रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के सरोना का यह पूरा मामला है. पुलिस के मुताबिक, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के सामने युवक ने सुसाइड की कोशिश की. तभी अपनी जान की परवाह किए बगैर पुलिस के आरक्षक प्रकाश सिंह ने युवक की जान बचाई. उसने दरवाजे के पास से उसने देखा कि एक युवक आत्महत्या करने की मंशा में है. इसी बीच जवान ने ट्रेन की चेन खींच दी और उतने में युवक ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. इस बीच दो ट्रेनों के बीच दौड़कर जवान ने ट्रेन में फंसे युवक को बाहर निकाला लिया.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Assembly Election: भाजपा के हिंदुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस ने की सेंधमारी
क्या कहते हैं अफसर: डीडी नगर थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने बताया कि "ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के सामने एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की. जिसे आरक्षक प्रकाश जी ने बचाया है. युवक के शरीर में कुछ चोट के निशान हैं. पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया है, जहां उसका उपचार जारी है. फिलहाल युवक आत्महत्या किस वजह से करना चाहता था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है."