ETV Bharat / state

प्रवीण सोमानी किडनैप मामले में तेज हुई पुलिस कार्रवाई - व्यापारी प्रवीण सोमानी मामला

8 जनवरी को किडनैप हुए छत्तीसगढ़ के बड़े व्यवसायी प्रवीण सोमानी केस के तार बिहार से जुड़ा बताया जा रहा है. मामले में दोनों राज्यों की पुलिस वैशाली में छापेमारी कर रही है.

praveen somani kidnapping case
प्रवीण सोमानी किडनैप केस
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 1:41 PM IST

पटना: छत्तीसगढ़ के बड़े कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण रायपुर से 8 जनवरी को हुआ था. पुलिस की जांच में बिहार कनेक्शन के ठोस सबूत मिले हैं. इसको लेकर बिहार पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस भी वैशाली जिले में लगातार छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक अपहरणकर्ता प्रवीण सोमानी को वैशाली में छुपा कर रखे हुए हैं.

प्रवीण सोमानी किडनैप केस

वैशाली में होने की पुष्टि कर रहा मोबाइल लोकेशन
मोबाइल लोकेशन के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने उन्हें बिदुपुर और राघोपुर इलाके में छुपा रखा है, लेकिन नेटवर्क कमजोर होने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. पुलिस का शक वैशाली के कुख्यात अपहरणकर्ता चंदन सोनार पर जा रहा है. चंदन सोनार वैशाली जिले का रहने वाला है और कई राज्यों के बड़े कारोबारियों को यहां किडनैप कर फिरौती वसूल चुका है.

चंदन सोनार किडनैपर्स गिरोह पर शक
चंदन सोनार ने 2014 में दमन के कपड़ा कारोबारी सोहेल हिंगोरा का अपहरण किया था. 9 करोड़ की फिरौती लेने के बाद उसे छोड़ा था. उसके बाद आसनसोल के बड़े व्यापारी तेजपाल सिंह के अपहरण में भी उसी का नाम आया और ऐसा कहा जा रहा है कि तेजपाल सिंह को भी दो करोड़ से ज्यादा फिरौती लेने के बाद ही उसने चंगुल से रिहा किया था.

बड़े कारोबारियों को निशाना बनाता है चंदन सोनार
चंदन सोनार वो कुख्यात किडनैपर है जो दूसरे राज्यों के बड़े कारोबारियों का अपहरण कर बिहार लाता है और मोटी रकम वसूलता है. इस अपहरण की घटना में भी पुलिस का शक चंदन सोनार पर ही है, क्योंकि अपहरणकर्ता का मोबाइल लोकेशन वैशाली जिले के इर्द-गिर्द ही मिल रहा है.

बिहार-छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही छापेमारी
प्रवीण सोमानी छत्तीसगढ़ के नामी व्यवसायी हैं और जिस तरह से पुलिस का शक या जांच में सामने आया है भले ही पुलिस मुख्यालय इसको लेकर किसी भी तरह का बयान नहीं दे रहा, लेकिन बिहार और छत्तीसगढ़ पुलिस की विशेष टीम लगातार वैशाली के कई क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है.

पढ़े:प्रवीण सोमानी मामले में ताम्रध्वज साहू ने कहा : 'पुलिस को मिले नए सुराग'

बता दें कि चंदन सोनार गैंग का अपहरण मामले में पुराना नाम रहा है, लेकिन इस गैंग के अपराधियों ने किसी की भी फिरौती के लिए आज तक हत्या नहीं की है.

पटना: छत्तीसगढ़ के बड़े कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण रायपुर से 8 जनवरी को हुआ था. पुलिस की जांच में बिहार कनेक्शन के ठोस सबूत मिले हैं. इसको लेकर बिहार पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस भी वैशाली जिले में लगातार छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक अपहरणकर्ता प्रवीण सोमानी को वैशाली में छुपा कर रखे हुए हैं.

प्रवीण सोमानी किडनैप केस

वैशाली में होने की पुष्टि कर रहा मोबाइल लोकेशन
मोबाइल लोकेशन के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने उन्हें बिदुपुर और राघोपुर इलाके में छुपा रखा है, लेकिन नेटवर्क कमजोर होने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. पुलिस का शक वैशाली के कुख्यात अपहरणकर्ता चंदन सोनार पर जा रहा है. चंदन सोनार वैशाली जिले का रहने वाला है और कई राज्यों के बड़े कारोबारियों को यहां किडनैप कर फिरौती वसूल चुका है.

चंदन सोनार किडनैपर्स गिरोह पर शक
चंदन सोनार ने 2014 में दमन के कपड़ा कारोबारी सोहेल हिंगोरा का अपहरण किया था. 9 करोड़ की फिरौती लेने के बाद उसे छोड़ा था. उसके बाद आसनसोल के बड़े व्यापारी तेजपाल सिंह के अपहरण में भी उसी का नाम आया और ऐसा कहा जा रहा है कि तेजपाल सिंह को भी दो करोड़ से ज्यादा फिरौती लेने के बाद ही उसने चंगुल से रिहा किया था.

बड़े कारोबारियों को निशाना बनाता है चंदन सोनार
चंदन सोनार वो कुख्यात किडनैपर है जो दूसरे राज्यों के बड़े कारोबारियों का अपहरण कर बिहार लाता है और मोटी रकम वसूलता है. इस अपहरण की घटना में भी पुलिस का शक चंदन सोनार पर ही है, क्योंकि अपहरणकर्ता का मोबाइल लोकेशन वैशाली जिले के इर्द-गिर्द ही मिल रहा है.

बिहार-छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही छापेमारी
प्रवीण सोमानी छत्तीसगढ़ के नामी व्यवसायी हैं और जिस तरह से पुलिस का शक या जांच में सामने आया है भले ही पुलिस मुख्यालय इसको लेकर किसी भी तरह का बयान नहीं दे रहा, लेकिन बिहार और छत्तीसगढ़ पुलिस की विशेष टीम लगातार वैशाली के कई क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है.

पढ़े:प्रवीण सोमानी मामले में ताम्रध्वज साहू ने कहा : 'पुलिस को मिले नए सुराग'

बता दें कि चंदन सोनार गैंग का अपहरण मामले में पुराना नाम रहा है, लेकिन इस गैंग के अपराधियों ने किसी की भी फिरौती के लिए आज तक हत्या नहीं की है.

Intro:एंकर छत्तीसगढ़ के बड़े व्यवसाई प्रवीण सुमानी का अपहरण रायपुर से 8 जनवरी को हुआ पुलिस के अन्वेषण में बिहार कनेक्शन के ठोस सबूत मिले हैं और इसको लेकर बिहार पुलिस के साथ-साथ छत्तीसगढ़ पुलिस भी वैशाली जिले में लगातार छापेमारी कर रही है सूत्रों के मुताबिक जो खबरें मिल रही है अपहरणकर्ता कहीं ना कहीं प्रवीण सोमानी को वैशाली जिले में कहीं न कहीं छुपा रखा है मोबाइल लोकेशन के अनुसार बिदुपुर और राघोपुर इलाके में अपहरणकर्ताओं ने उन्हें छुपा रखा है लेकिन नेटवर्क कमजोर होने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है


Body: सूत्रों के मुताबिक पुलिस का शक वैशाली के कुख्यात अपहरण करता चंदन सोनार पर जा रहा है चंदन सोनार वैशाली जिला का रहने वाला है और कई राज्यों के बड़े व्यवसाई को लाकर उन्होंने फिरौती वसूल कर छोड़ा है चंदन सोनार 2014 में दमन के कपड़ा व्यवसाई सोहेल हिंगोरा को अपहरण कर दिया था 9 करोड़ की फिरौती देने के बाद भी उसे छोड़ा था उसके बाद आसनसोल के बड़े व्यापारी तेजपाल सिंह के भी अपहरण ने उसी का नाम आया और ऐसा कहा जा रहा है कि तेजपाल सिंह को भी दो करोड़ से ज्यादा फिरौती लेने के बाद ही उन्होंने छोड़ा था चंदन सोनार दूसरे राज्यों के बड़े व्यवसाई को अपहरण कर बिहार लाता है और फिरौती की मोटी रकम वसूल ता है इस अपहरण की घटना में भी पुलिस का शक चंदन सोनार पर ही है क्योंकि अपहरणकर्ता का मोबाइल लोकेशन वैशाली जिला के इर्द-गिर्द ही मिल रहा है


Conclusion:निश्चित तौर पर यह भी एक बड़ा व्यवसाई का अपहरण है और प्रवीण सोमानी छत्तीसगढ़ के नामी व्यवसायी है और जिस तरह से पुलिसिया शक या अन्वेषण सामने आया है भले ही पुलिस मुख्यालय इसको लेकर किसी भी तरह का बयान नहीं दे लेकिन बिहार पुलिस की विशेष टीम और छत्तीसगढ़ पुलिस की विशेष टीम लगातार वैशाली जिले के कई क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है अब देखना यह है कि प्रवीण सोमानी जिस का अपहरण कर बिहार लाया गया है उसको सुरक्षित बिहार पुलिस छत्तीसगढ़ भेज पाएगी या नहीं आपको बता दें कि चंदन सोनार गैंग का अपहरण मामले में भले ही पुराना नाम रहा हो लेकिन इतना जरूर है कि इस गैंग के अपराधी किसी को भी फिरौती के लिए आज तक हत्या नहीं किया है भले ही अपहरण कर महीनों रखने के बाद उन्हें फिरौती की रकम मिले लेकिन चंदन सोनार गैंग के लोग उनकी हत्या नहीं करते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.