ETV Bharat / state

नियम के खिलाफ चल रहे राजधानी के 5 हुक्का बारों पर पुलिस की कार्रवाई - हुक्का जब्त

नियम के खिलाफ चल रहे हुक्का बारों पर पुलिस की छापामार कार्रवाई.

जब्त हुक्का
author img

By

Published : May 19, 2019, 11:00 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर नियम के खिलाफ चल रहे हुक्का बारों पर छापामार कार्रवाई की है. 9 हुक्का बारों पर छापे मारे गए, इनमें से 5 पर कार्रवाई करते हुए हुक्का समेत कई सामान जब्त किए गए हैं.

5 हुक्का बारों का सामान जब्त
पुलिस की टीम ने अभियान चलाकर नियम के खिलाफ चला रहे हुक्का बारों और अड्डेबाजों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 में से 5 हुक्का बारों का सामान जब्त किया है. इसके साथ ही 40 अड्डेबाजों के खिलाफ अलग-अलग थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.

नियम के खिलाफ चले रहे हुक्का बार के संचालकों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.

रायपुर: राजधानी रायपुर में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर नियम के खिलाफ चल रहे हुक्का बारों पर छापामार कार्रवाई की है. 9 हुक्का बारों पर छापे मारे गए, इनमें से 5 पर कार्रवाई करते हुए हुक्का समेत कई सामान जब्त किए गए हैं.

5 हुक्का बारों का सामान जब्त
पुलिस की टीम ने अभियान चलाकर नियम के खिलाफ चला रहे हुक्का बारों और अड्डेबाजों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 में से 5 हुक्का बारों का सामान जब्त किया है. इसके साथ ही 40 अड्डेबाजों के खिलाफ अलग-अलग थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.

नियम के खिलाफ चले रहे हुक्का बार के संचालकों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.

Intro://
CG_RPR_1805_RITESH_HUKKABAR PAR KARYWAHI_SHOOT

Title

रायपुर शहर में नियम विरूद्ध चल रहे हुक्का बारों एवं अड्डेबाजी करने वालांे के विरूद्ध पुलिस की छापेमार कार्यवाही
पुलिस टीम ने अभियान चलाकर रायपुर शहर में नियम विरूद्ध चल रहे हुक्का बारों एवं अड्डेबाजों के विरूद्ध की गई कार्यवाही। अलग - अलग थाना क्षेत्रों में 09 हुक्का बारों में छापामार कार्यवाही कर नियम विरूद्ध चल रहे 05 हुक्का बारों से किया गया हुक्का का सामान जप्त।

अभियान में 40 अड्डेबाजों के विरूद्ध जिले के अलग - अलग थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् की गई कार्यवाही।

थाना प्रभारियों की अलग - अलग टीमें बनाकर की गई कार्यवाही। नियम विरूद्ध हुक्का बार संचालकों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी अन्य कार्यवाही में धारा 151 जा.फौ. के तहत् 20 प्रकरण में 30 व्यक्ति, धारा 107/116 जा.फौ. के तहत 41 प्रकरण में 54 व्यक्तियों एवं आबकारी एक्ट के धाराओं के तहत 23 प्रकरण में 24 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।Body:
CG_RPR_1805_RITESH_HUKKABAR PAR KARYWAHI_SHOOT

Title Conclusion:
CG_RPR_1805_RITESH_HUKKABAR PAR KARYWAHI_SHOOT

Title
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.