ETV Bharat / state

कोरोना से जंग में कर्मवीर बन पुलिसकर्मियों ने निभाया अपना फर्ज

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 9:39 PM IST

कोरोना संक्रमण के बीच भी रायपुर के पुलिस जवानों ने अवेयर रहते हुए ना सिर्फ ड्यूटी की बल्कि लोगों को भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अवेयर किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने वास्तव में कर्मवीरों की भूमिका निभाई.

police personnel of raipur continued to do duty amid corona infection
कोरोना के कर्मवीरों को सलाम

रायपुर: कोरोना संक्रमण के दौरान अगर सबसे ज्यादा किसी ने अपनी जिम्मेदारी निभायी है तो वह है कोरोना वॉरियर्स. इन कोरोना वॉरियर्स में स्वास्थयकर्मियों के बाद अगर किसी का नाम है तो वो है पुलिसकर्मी. रायपुर में लॉकडाउन में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर चौक चौबंद और तमाम आदेशों को पालन करवाने के लिए पुलिस कर्मियों की भूमिका अहम रही है. लॉकडाउन के दौरान जहां लोग घरों पर रहकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, तो वहीं रायपुर पुलिस के जवान जमीनी स्तर पर घरों के बाहर रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में भी आ रहे है. कई पुलिस जवानों की जान भी जा चुकी है. लेकिन फिर भी वे अपने फर्ज से पीछे नहीं हट रहे है. ऐसा नहीं है उनके परिवार नहीं है.लेकिन फिर भी पुलिसकर्मी अपने धर्म से ज्यादा अपने कर्म को महत्व दे रहे है.

कोरोना के कर्मवीरों को सलाम

ETV भारत ने लिया जायजा

लॉकडाउन के दौरान जहां लोग घरों पर रहकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे. वहीं पुलिस के जवान जमीनी स्तर पर घरों के बाहर रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. ऐसे में कोरोना संक्रमण के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम किए गए है. ETV भारत ने इसका जायजा लिया..

raipur police
कोरोना के कर्मवीर

पब्लिक को अवेयर करने के साथ खुद भी हैं अवेयर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक ओर जहां सारी दुनिया कोरोना से डर रही हैं तो वहीं हमें भी सतर्कता से काम करना पड़ रहा है.पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले वह आम जनता को अवेयर कर रहे हैं. उसके बाद अपने घर- परिवार को भी अलर्ट कर रहे हैं. ड्यूटी से घर जाने के दौरान भी पहले खुद को सैनिटाइज करते हैं. उसके बाद ही घर के अंदर जाते हैं. इससे अलावा थानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग और अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करवाया जा रहा है. इस दौरान समय-समय पर जवानों की टेस्टिंग भी करवाई जा रही है.

raipur police
कोरोना काल में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
400 से ज्यादा जवानों का हुआ कोरोना टेस्ट

रायपुर एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि जो जवान कोरोना पॉजिटिव या कंटेनमेंट जोन के निकट संपर्क में है और जो खतरे वाले जगह पर काम कर रहे हैं, ऐसे पुलिस कर्मियों का रेगुलर टेस्ट करवाया जा रहा है. मंदिर हसौद थाने और पुरानी बस्ती थाने में स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद और भी ज्यादा एहतियात बरता जा रहा है. इसके साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों के रेग्युलर टेस्ट भी करवाएं जा रहे है.उन्होंने बताया कि अब तक 400 से ज्यादा पुलिस जवानों का टेस्ट हो चुका है, और आगे भी समय-समय पर टेस्टिंग की जाएगी.

raipur police
हर पल डटे रहे पुलिस जवान

राजनांदगांव: नक्सल मुठभेड़ में घायल हुए 30 लाख के इनामी नक्सली का पुलिस करा रही इलाज

दो थानों को भी किया गया था सील

कोरोना की चपेट में पुलिसकर्मी भी नहीं बच पाये और मंदिरहसौद थाना और रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों के कोरोनावायरस निकालने के बाद पूरे थाने को सील कर सैनिटाइज किया गया था.

रायपुर: कोरोना संक्रमण के दौरान अगर सबसे ज्यादा किसी ने अपनी जिम्मेदारी निभायी है तो वह है कोरोना वॉरियर्स. इन कोरोना वॉरियर्स में स्वास्थयकर्मियों के बाद अगर किसी का नाम है तो वो है पुलिसकर्मी. रायपुर में लॉकडाउन में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर चौक चौबंद और तमाम आदेशों को पालन करवाने के लिए पुलिस कर्मियों की भूमिका अहम रही है. लॉकडाउन के दौरान जहां लोग घरों पर रहकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, तो वहीं रायपुर पुलिस के जवान जमीनी स्तर पर घरों के बाहर रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में भी आ रहे है. कई पुलिस जवानों की जान भी जा चुकी है. लेकिन फिर भी वे अपने फर्ज से पीछे नहीं हट रहे है. ऐसा नहीं है उनके परिवार नहीं है.लेकिन फिर भी पुलिसकर्मी अपने धर्म से ज्यादा अपने कर्म को महत्व दे रहे है.

कोरोना के कर्मवीरों को सलाम

ETV भारत ने लिया जायजा

लॉकडाउन के दौरान जहां लोग घरों पर रहकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे. वहीं पुलिस के जवान जमीनी स्तर पर घरों के बाहर रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. ऐसे में कोरोना संक्रमण के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम किए गए है. ETV भारत ने इसका जायजा लिया..

raipur police
कोरोना के कर्मवीर

पब्लिक को अवेयर करने के साथ खुद भी हैं अवेयर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक ओर जहां सारी दुनिया कोरोना से डर रही हैं तो वहीं हमें भी सतर्कता से काम करना पड़ रहा है.पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले वह आम जनता को अवेयर कर रहे हैं. उसके बाद अपने घर- परिवार को भी अलर्ट कर रहे हैं. ड्यूटी से घर जाने के दौरान भी पहले खुद को सैनिटाइज करते हैं. उसके बाद ही घर के अंदर जाते हैं. इससे अलावा थानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग और अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करवाया जा रहा है. इस दौरान समय-समय पर जवानों की टेस्टिंग भी करवाई जा रही है.

raipur police
कोरोना काल में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
400 से ज्यादा जवानों का हुआ कोरोना टेस्ट

रायपुर एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि जो जवान कोरोना पॉजिटिव या कंटेनमेंट जोन के निकट संपर्क में है और जो खतरे वाले जगह पर काम कर रहे हैं, ऐसे पुलिस कर्मियों का रेगुलर टेस्ट करवाया जा रहा है. मंदिर हसौद थाने और पुरानी बस्ती थाने में स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद और भी ज्यादा एहतियात बरता जा रहा है. इसके साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों के रेग्युलर टेस्ट भी करवाएं जा रहे है.उन्होंने बताया कि अब तक 400 से ज्यादा पुलिस जवानों का टेस्ट हो चुका है, और आगे भी समय-समय पर टेस्टिंग की जाएगी.

raipur police
हर पल डटे रहे पुलिस जवान

राजनांदगांव: नक्सल मुठभेड़ में घायल हुए 30 लाख के इनामी नक्सली का पुलिस करा रही इलाज

दो थानों को भी किया गया था सील

कोरोना की चपेट में पुलिसकर्मी भी नहीं बच पाये और मंदिरहसौद थाना और रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों के कोरोनावायरस निकालने के बाद पूरे थाने को सील कर सैनिटाइज किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.