ETV Bharat / state

Video Viral: शिवपुराण कथावाचन के दौरान पुलिसकर्मियों ने युवक की पिटाई - Shivpuran story recitation in Raipur

रायपुर में शिवपुराण कथावाचन के दौरान पुलिसकर्मियों ने युवक की पिटाई कर दी. जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रायपुर में युवक की पिटाई
रायपुर में युवक की पिटाई
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 2:53 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में आयोजित शिव महापुराण के कथावाचन में जमकर मारपीट हुई हैं. मारपीट करने वाला कोई और नहीं बल्कि पुलिसकर्मी ही है. जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि वीडियो में कुछ अफसर भी मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मारपीट भी ऐसी जैसे किसी सड़क में गुंडों की लड़ाई चल रही हो. वह भी लाखों लोगों के सामने, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस किस तरह से व्यवस्था संभाल रही हैं.

शिवपुराण कथावाचन के दौरान पुलिसकर्मियों ने युवक की पिटाई

क्या है मामला: दरअसल प्रसिद्ध शिवपुराण कथाव्यास पं. प्रदीप मिश्रा के राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में कथावाचन का आज अंतिम दिन हैं. ऐसे में लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची हुई हैं. जानकारी के मुताबिक युवक पास के साथ पहले अपने परिवार को कथा सुनने के लिए अंदर भेज कर खुद भी अंदर जाने की कोशिश करने लगा, तभी पुलिस ने उसे रोक लिया. युवक जब बताया कि उसका परिवार अंदर है और उसके पास भी कथा का पास है, तो पुलिस ने भीड़ होने का हवाला देकर उसे जाने से रोक दिया. इसी बीच पुलिस से बहस कर रहे बोल कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: Korba crime news: कोरबा में गुंडे बदमाशों की शामत, पुलिस ने कहा नहीं सुधरे तो सुधार दिए जाएंगे

क्या कहते हैं अफसर: वहीं इस मामले को लेकर जब हमने रायपुर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी को फोन किया तो उनका नंबर बंद आया. इसके बाद रायपुर एसएसपी को कॉल किया तो उन्होंने फोन कट कर दिया. हालांकि उन्होंने मैसेज का रिप्लाई करते हुए बताया वह कथा सुनने नहीं आया था, बल्कि वह बाउंसर हैं. साथ ही मारपीट की वजह बताते हुए कहा कि ऐसी बात आ रही है कि वह व्यवस्था बिगाड़ रहा था. साथ ही बदतमीजी भी कर रहा था.

रायपुर: राजधानी रायपुर में आयोजित शिव महापुराण के कथावाचन में जमकर मारपीट हुई हैं. मारपीट करने वाला कोई और नहीं बल्कि पुलिसकर्मी ही है. जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि वीडियो में कुछ अफसर भी मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मारपीट भी ऐसी जैसे किसी सड़क में गुंडों की लड़ाई चल रही हो. वह भी लाखों लोगों के सामने, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस किस तरह से व्यवस्था संभाल रही हैं.

शिवपुराण कथावाचन के दौरान पुलिसकर्मियों ने युवक की पिटाई

क्या है मामला: दरअसल प्रसिद्ध शिवपुराण कथाव्यास पं. प्रदीप मिश्रा के राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में कथावाचन का आज अंतिम दिन हैं. ऐसे में लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची हुई हैं. जानकारी के मुताबिक युवक पास के साथ पहले अपने परिवार को कथा सुनने के लिए अंदर भेज कर खुद भी अंदर जाने की कोशिश करने लगा, तभी पुलिस ने उसे रोक लिया. युवक जब बताया कि उसका परिवार अंदर है और उसके पास भी कथा का पास है, तो पुलिस ने भीड़ होने का हवाला देकर उसे जाने से रोक दिया. इसी बीच पुलिस से बहस कर रहे बोल कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: Korba crime news: कोरबा में गुंडे बदमाशों की शामत, पुलिस ने कहा नहीं सुधरे तो सुधार दिए जाएंगे

क्या कहते हैं अफसर: वहीं इस मामले को लेकर जब हमने रायपुर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी को फोन किया तो उनका नंबर बंद आया. इसके बाद रायपुर एसएसपी को कॉल किया तो उन्होंने फोन कट कर दिया. हालांकि उन्होंने मैसेज का रिप्लाई करते हुए बताया वह कथा सुनने नहीं आया था, बल्कि वह बाउंसर हैं. साथ ही मारपीट की वजह बताते हुए कहा कि ऐसी बात आ रही है कि वह व्यवस्था बिगाड़ रहा था. साथ ही बदतमीजी भी कर रहा था.

Last Updated : Nov 13, 2022, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.