रायपुर/हैदराबाद : नक्सलियों का गढ़ कहलाने वाले बस्तर संभाग में इन दिनों पुलिस काफी सक्रिय है. पुलिस वहां संयुक्त ऑपरेशन के तहत नक्सल मुक्त अभियान चला रही है. इसी का नतीजा है कि आयेदिन सामान्य समेत कई इनामी नक्सलियों के मुठभेड़ में मारे जाने की खबरें आ रही हैं. आज भी डीआरजी जवानों ने पांच लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया है. आइये डालते हैं एक नजर अब तक के कुछ बड़े नक्सली एनकाउंटर के बारे में...
दंतेवाड़ा में आज फिर पांच लाख का इनामी नक्सली ढेर
दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित चिकपाल इलाके में DRG जवान गश्त पर थे. इसी दौरान डीआरजी जवान और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई. इसमें जवानों ने पांच लाख के इनामी नक्सली मुया मरकाम (Five lakh reward Naxalite killed) को मार गिराया है. वह दर्जनों घटनाओं में नामजद आरोपी रहा था. घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी (Dantewada SP Siddharth Tiwari) ने की है.
दो दिन पूर्व बीजापुर में हुई मुठभेड़ में मारे गए 3 नक्सलियों के शव का हुआ पोस्टमार्टम
बस्तर संभाग के बीजापुर में दो दिनों पूर्व हुई पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ (Bijapur Police Naxalite Encounter 2022) में चार नक्सली मारे गए थे. उनमें से तीन के शव का बीजापुर में पोस्टमार्टम कराया गया है. शिनाख्त के बाद परिजनों को शव सौंप दिये जाएंगे.
सुकमा में डीआरजी जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर
सुकमा में 18 जनवरी को डीआरजी जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मार गिराई गई थी. महिला नक्सली ACM रैंक पर नक्सली संगठन में काम कर रही थी. इसकी पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है.
Bijapur Police Naxalite Encounter 2022 : मुठभेड़ में ढेर 3 नक्सलियों के शव का हुआ पोस्टमार्टम
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, मारे गए 6 नक्सली
18 जनवरी को छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों को (encounter in chhattisgarh telangana border) मार गिराया था. इनमें 2 पुरुष और 4 महिला नक्सली शामिल हैं. मुठभेड़ के बाद बड़ी संख्या में पुलिस ने हथियार भी बरामद किए. इनमें दो थ्री नॉट थ्री राइफल, तीन डीबीबीएल और चार रॉकेट लॉन्चर शामिल है.
अबतक बस्तर में मारे गए टॉप नक्सली
बस्तर पुलिस ने साल 2021 में कुल 42 नक्सलियों को मार गिराया. इनमें 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के इनामी नक्सली शामिल हैं. नारायणपुर में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने इस साल के सबसे बड़े इनामी नक्सली साकेत नरेटी को मार गिराया. साकेत नरेटी नक्सली संगठन के कंपनी नम्बर 6 का सेक्शन कमांडर था. बस्तर पुलिस ने उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.