ETV Bharat / state

रायपुर में तेज हुआ पुलिस परिजनों का प्रदर्शन, घेराव का नेतृत्व कर रहे उज्ज्वल देवांगन गिरफ्तार - kawardha violence 2021

रायपुर में आज नाराज पुलिस परिवारों के सदस्य (Police Families Siege in Raipur) पुलिस मुख्यालय का घेराव (Police Headquarters Will be Surrounded) करने पहुंचेंगे.

Raipur Police Headquarters
रायपुर पुलिस मुख्यालय
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 2:58 PM IST

रायपुर: आज पुलिस मुख्यालय (Raipur Police Headquarters) का पुलिस परिवार के सदस्य (Police Families Siege in Raipur) घेराव करेंगे. अलग-अलग जिलों के तीन हजार पुलिस परिवार के सदस्य आज राजधानी रायपुर में एकजुट होकर अपनी मांग (Police Headquarters Will be Surrounded) रखेंगे. पुलिस परिवार की मांग है कि निचले स्तर के पुलिस कर्मियों के साथ हो रहा शोषण बंद किया जाए. पुलिस अफसरों की ओर से घरेलू और निजी कार्य कराए जाने वाले अधिकारियों के साथ कार्रवाई की जाए.

पुलिस परिवारों के सदस्यों का प्रदर्शन

kawardha violence : सीएम हाउस घेराव कर विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण, दो समाज को बांट रही भाजपा-सिंहदेव

इसके साथ ही वेतन विसंगति दूर करने और अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों को मिलने वाली सरकारी सुविधा भी दी जाए. पुलिस परिजनों ने मांग (Police Relatives Demanded) कि है कि सप्ताहिक अवकाश देने के लिए समय निर्धारित किया जाए.

प्रदर्शनकारियों को रोक रही पुलिस

मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय घेरने निकले पुलिस परिवार के लोग ने आन्दोलन शुरु कर दिया है. लेकिन पुलिस जगह जगह प्रदर्शनकारियों को रोक रही है. विभिन्न मांगो को लेकर पुलिस परिवार के लोग प्रदर्शन करने निकले है. तीन साल बाद फिर पुलिस परिवार का आन्दोलन बड़ा रूप लेने जा रहा है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड रायपुर की सीमाओं में पुलिस बल तैनात किया गया है.

घेराव के लिए रायपुर आ रहे पुलिस परिवार के लोगों को पुलिस रोक रही है. सभी को उठाकर सप्रे शाला मैदान लाया जा रहा है. घेराव का नेतृत्व कर रहे उज्ज्वल देवांगन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और माना थाना ले जाया रहा है.

रायपुर: आज पुलिस मुख्यालय (Raipur Police Headquarters) का पुलिस परिवार के सदस्य (Police Families Siege in Raipur) घेराव करेंगे. अलग-अलग जिलों के तीन हजार पुलिस परिवार के सदस्य आज राजधानी रायपुर में एकजुट होकर अपनी मांग (Police Headquarters Will be Surrounded) रखेंगे. पुलिस परिवार की मांग है कि निचले स्तर के पुलिस कर्मियों के साथ हो रहा शोषण बंद किया जाए. पुलिस अफसरों की ओर से घरेलू और निजी कार्य कराए जाने वाले अधिकारियों के साथ कार्रवाई की जाए.

पुलिस परिवारों के सदस्यों का प्रदर्शन

kawardha violence : सीएम हाउस घेराव कर विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण, दो समाज को बांट रही भाजपा-सिंहदेव

इसके साथ ही वेतन विसंगति दूर करने और अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों को मिलने वाली सरकारी सुविधा भी दी जाए. पुलिस परिजनों ने मांग (Police Relatives Demanded) कि है कि सप्ताहिक अवकाश देने के लिए समय निर्धारित किया जाए.

प्रदर्शनकारियों को रोक रही पुलिस

मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय घेरने निकले पुलिस परिवार के लोग ने आन्दोलन शुरु कर दिया है. लेकिन पुलिस जगह जगह प्रदर्शनकारियों को रोक रही है. विभिन्न मांगो को लेकर पुलिस परिवार के लोग प्रदर्शन करने निकले है. तीन साल बाद फिर पुलिस परिवार का आन्दोलन बड़ा रूप लेने जा रहा है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड रायपुर की सीमाओं में पुलिस बल तैनात किया गया है.

घेराव के लिए रायपुर आ रहे पुलिस परिवार के लोगों को पुलिस रोक रही है. सभी को उठाकर सप्रे शाला मैदान लाया जा रहा है. घेराव का नेतृत्व कर रहे उज्ज्वल देवांगन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और माना थाना ले जाया रहा है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.