रायपुर: छत्तीसगढ़ में तृतीय लिंग समुदाय से चयनित पुलिस आरक्षकों ने आज गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से उनके रायपुर निवास कार्यालय में मिल और आरक्षक बनने पर धन्यवाद किया. इस दौरान गृह मंत्री ने सभी आरक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
रायपुर: कलेक्ट्रेट गार्डन में थर्ड जेंडर कम्युनिटी ने फहराया तिरंगा झंडा
रायपुर रेंज पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में तृतीय लिंग समुदाय के 13 उम्मीदवारों का पुलिस आरक्षक पद पर चयन हुआ था और दो उम्मीदवार वेंटिंग लिस्ट में हैं.
- रायपुर जिले से 8
- धमतरी जिले से 1
- राजनांदगांव से 2
- बिलासपुर से 1
- कोरबा से 1
- अंबिकापुर से 1 तृतीय लिंग के परीक्षार्थी का चयन पुलिस आरक्षक के लिए हुआ था.
ETV भारत ने चयनित ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों से बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि भर्ती प्रक्रिया के लिए काफी मेहनत की. जिसका परिणाम अब जाकर उन्हें मिला है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में उनका सिलेक्शन होना सौभाग्य की बात है. ट्रांस जेंडर अभ्यार्थियों को इस बात की खुशी है कि अब वो भी एक प्रतिष्ठित पद पर सेवा दे सकेंगे. उनका कहना है कि अब हम भी अपनी सेवाएं देश को दे पाएंगे. अभ्यर्थियों ने बताया था कि लॉग जंप, हाई जंप की प्रैक्टिस रोजाना धूप में किया करते थे. आखिर हमारी यह मेहनत अब रंग लाई है. हमारी इस मेहनत के पीछे काफी लोगों का हाथ रहा है.