रायपुर: राजधानी रायपुर के SSP कार्यालय की ओएम शाखा में कार्यरत आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद शाखा को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही SSP कार्यालय को भी 17 जुलाई से 20 जुलाई तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. इसके पहले बिलासपुर एडिशनल एसपी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जो गुरुवार को मंत्री अनिला भेड़िया के कार्यक्रम में मौजूद थे. रिपोर्ट आने के बाद एडिशनल एसपी कार्यालय को सील कर दिया गया है.
पुलिस गिरफ्त में आई जुआरी की पत्नी निकली कोरोना संक्रमित, थाने में मचा हड़कंप
एडिशनल एसपी (ग्रामीण) तारकेश्वर पटेल ने बताया कि आरक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने वाले स्टाफ का टेस्ट कराने के साथ ही दफ्तर को भी सैनिटाइज कराया जा रहा है. अनिवार्य कार्यों में लगे स्टाफ को छोड़कर अन्य किसी को भी SSP कार्यालय के अंदर जाने पर 4 दिनों के लिए पाबंदी लगा दी गई है.
मंत्री अनिला भेड़िया के बिलासपुर दौरे पर तैनात ASP में कोरोना संक्रमण की पहचान
एडिशनल एसपी कार्यालय में अब भी लोगों का आना जाना
इसके अलावा एडिशनल एसपी ने बताया कि वर्तमान में राजधानी के दो थाने अभी भी सील हैं, जिसमें आजाद चौक और कबीर नगर थाना शामिल हैं. ऐसे में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी एसएसपी ऑफिस में बड़े और वरिष्ठ अधिकारियों का आना जाना लगा हुआ है, ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा है.
कोरोना संकट: व्यापार हुआ चौपट, किराए देने के लिए भी दुकानदारों के पास नहीं हैं पैसे
रायपुर में 95 पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण खतरनाक स्तर तक पहुंचता जा रहा है. कोरोना को हराने की जंग में जुटे पुलिस जवान से लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी अब शिकार होने लगे हैं. रायपुर जिले में लगभग 95 पुलिस जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा राजनांदगांव 47 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही सांसद और विधायक के पीएसओ भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद VIP कालोनी से लेकर गांव तक का इलाका सील किया गया है. रायपुर में एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 130 तक पहुंच गई है. हालांकि 118 कंटेंटमेंट जोन की समय अवधि समाप्त होने से बंद सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया गया है.