रायपुर: जतिन राय मर्डर केस के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जतिन राय का दोस्त निकला है. पुलिस के मुताबिक इस मर्डर केस का मुख्य आरोपी जतिन का दोस्त है. प्रदीप नायक ने ही जतिन के मर्डर की प्लांनिग की थी. जतिन की हत्या के बाद उसकी लाश को एक सूटकेस में बंद करके कुएं में फेंक दिया गया था. यह पूरी योजना आरोपी प्रदीप नायक ने क्राइम पेट्रोल देखकर बनाई थी.
जतिन की लाश 15 फरवरी को पुलिस को मिली थी. पुलिस ने छानबीन के बाद तीन आरोपी प्रदीप नायक, केवी दिवाकर और सुजीत टांडी को शक के आधार पर गिरफ्तार किया था. पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड प्रदीप नायक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद प्रदीप हत्याकांड का खुलासा किया.
रायपुर: सूटकेस में मिली कांग्रेस नेता के भतीजे की लाश
पैसों की लेनदेन में जतिन की हत्या
20 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर जतिन की हत्या की गई थी. हत्या की वारदात को डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के एक मकान में अंजाम दिया गया था. हत्या के बाद आरोपी प्रदीप नायक ने सूटकेस में जतिन की लाश को बंद कर दिया था. इस सूटकेस को खरीद कर लाने वाला वाला व्यक्ति भी जतिन राय ही था. उसके लाए सूटकेस में ही उसकी लाश को ठिकाने लगाया गया था.