रायपुर : राजधानी में सोशल मीडिया साइट फेसबुक की ID हैक कर युवती को परेशान करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कबीर नगर में रहता था जो 2 साल से फरार था. जिसका नाम राहुल गढ़िया बताया जा रहा है.
पीड़िता ने कबीर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके सोशल मीडिया साइट को किसी अज्ञात व्यक्ति ने हैक कर लिया है. जो लगातार उसे अश्लील मैसेज और फोटो भेज रहा है.
पढ़ें :महिला को किडनैप कर मांगी फिरौती, 2 आरोपी गिरफ्तार
आईटी एक्ट के तहत हुआ था मामला दर्ज
पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज का जांच में जुटी हुई थी. आईपी एड्रेस और साइबर सेल की मदद से पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही थी.
जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम को मध्य प्रदेश रवाना किया गया. वहां पुलिस टीम ने आरोपी खोज निकाला. आरोपी मध्य प्रदेश के सीहोर जिले का रहने वाला है.