रायपुर: टिकरापारा के गोकुल नगर में बीती रात दूध खरीदने को लेकर तलवारबाजी की घटना सामने आई है. इस घटना में घायलों को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
घटना के बाद टिकरापारा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं बचे आरोपियों की भी तलाश जारी है.
दरअसल दूध खरीदने के विवाद पर बदमाशों ने घर में घुसकर मुजगहन के सरपंच और उसके भाइयों पर तलवार और डंडे से हमला किया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.