रायपुर: आरंग थाना के गुल्लू गांव के अंग्रेजी शराब की दुकान में 12 और 13 अगस्त की रात डकैतों ने दुकान में रखे सामान को साफ कर दिया था. अंग्रेजी शराब दुकान के लॉकर में रखे शराब बिक्री की नकद 9 लाख 80 हजार रुपये को लॉकर सहित उखाड़ कर ले भाग गए थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आरंग थाना में धारा 459, 380, 395 के तहत मामला दर्ज किया था.
आरोपी विजय मनहरे उर्फ कबाड़ी इस घटना का मास्टरमाइंड था. आरोपी विजय मनहरे और मनीराम धृतलहरे ने डकैती की पूरी योजना तैयार की थी. आरोपियों ने शराब दुकान के गार्ड भीखम देव और घनश्याम पात्रे को मारपीट कर घायल कर दिया था. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के 3 दिन पहले शराब दुकान में रेकी भी किया था. आरोपियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए शराब दुकान में लगे CCTV का डीवीआर भी उखाड़ लिया था. आरोपी विजय मनहरे पहले महासमुंद के शराब दुकान में काम कर चुका है और अनियमितता बरतने के आरोप में उसे शराब दुकान से निकाल दिया गया था. वहीं घटना में शामिल तीसरा आरोपी अग्रभूषण उर्फ गोलू कुछ दिनों पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था. आरोपियों की पतासाजी के दौरान आरंग खरोरा मार्ग पर 11 अक्टूबर को पुलिस की गाड़ी को ठोकर मार कर एक्सीडेंट किया था, जिसमें साइबर सेल के 6 पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे.
पढ़ें- रायगढ़: चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में मिला नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बरामद किया सामान
आरोपी विजय मनहरे और धनीराम धृतलहरे कुछ दिनों पहले ही महासमुंद जिले के तुमगांव स्थित शराब दुकान में भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं और दोनों आरोपियों को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरंग के शराब दुकान में डकैती के मामले में रायपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. डकैतों के कब्जे से पुलिस ने नकदी और दो लाख रुपये का सामान बरामद किया है. जिसमें एक लाख रुपये नकदी और डकैती के पैसों से खरीदी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल, मिक्सर ग्राइंडर, LED टीवी सहित अन्य सामग्री बरामद की है.