ETV Bharat / state

नशा के कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, 8 लाख रुपये से ज्यादा का कफ सिरप जब्त

रायपुर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने राजधानी और भिलाई के मेडिकल स्टोर्स पर दबिश 8 लाख रुपये से ज्यादा का कफ सिरप जब्त किया है.

Cuff syrup seated
कफ सिरप जब्त
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 11:16 AM IST

Updated : Dec 7, 2019, 1:38 PM IST

रायपुरः पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को नारकोटिक्स एक्ट के तहत रायपुर, दुर्ग-भिलाई के मेडिकल स्टोर्स और गोदामों में छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस ने निरीक्षण के दौरान तीन मेडिकल स्टोर्स से 50 पेटी कफ सिरप जब्त किया है. जिसकी कीमत 8 लाख 64 हजार रुपये बताई जा रही है.

कफ सिरप जब्त

कफ सिरप का अवैध कारोबार
जांच टीम ने भिलाई के चौहान मेडिकल स्टोर और अमलेश्वर के मेडिकल स्टोर कोर हेल्थ ब्यूरेक में दबिश दी थी. जहां खरीदी-बिक्री दस्तावेज के मुताबिक तिरुपति फार्मा से लगातार कफ सिरप खरीदा गया है. चौहान मेडिकल स्टोर में एक महीने में 11 हजार 692 कफ सिरप खरीदा गया है. वहीं अमलेश्वर के स्टोर कोर हेल्थ मेडिकल स्टोर में छापेमार कार्रवाई में मेडिकल स्टोर की जगह गोदाम कफ सिरप रखा था. जो करीब 9 महीने से बंद था.

करोड़ों रुपये के कफ सिरप का गोलमाल
पुलिस ने प्रेसवार्ता में बताया कि इन एजेंसियों द्वारा राजधानी में ही एक साल में करीब 1 करोड़ 56 लाख रुपये तक का कफ सिरप सेल किया जाता है. उन्होंने बताया कि अजय कुमार चौहान और अतिशोर कुमार एजेंसी के दो मुख्य आरोपी प्रोपाइटर हैं. जिनके पास कफ सिरप की डिलेवरी होनी होती थी, लेकिन इनके पास न पहुंचकर बीच रास्तें में ही सिरप को दूसरे जगह पहुंचा दिया जाता था. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान इन आरोपियों के पास से सिरप बेचने संबंधित कोई लीगल दस्तावेज नहीं पाया गया है.

भारी मात्रा में कफ सिरप की सप्लाई
इसी प्रकार तिरुपति फार्मेंसी एंड एफ एंड फार्मासिटिकल्स डिसटीब्यूटर्स द्वारा अक्टूबर से नवंबर 2019 तक 1 महीने का स्टॉक का निरीक्षण किया गया. जिसके मुताबिक कोर हेल्थ ब्यूरेक अमलेश्वर और चौहान मेडिकल भिलाई को कुल 126388 आरसी कफ सिरप सप्लाई किया गया है. जिसकी प्रत्येक सिरप को 120 रुपए के दर से बेचा जाता है.

रायपुरः पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को नारकोटिक्स एक्ट के तहत रायपुर, दुर्ग-भिलाई के मेडिकल स्टोर्स और गोदामों में छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस ने निरीक्षण के दौरान तीन मेडिकल स्टोर्स से 50 पेटी कफ सिरप जब्त किया है. जिसकी कीमत 8 लाख 64 हजार रुपये बताई जा रही है.

कफ सिरप जब्त

कफ सिरप का अवैध कारोबार
जांच टीम ने भिलाई के चौहान मेडिकल स्टोर और अमलेश्वर के मेडिकल स्टोर कोर हेल्थ ब्यूरेक में दबिश दी थी. जहां खरीदी-बिक्री दस्तावेज के मुताबिक तिरुपति फार्मा से लगातार कफ सिरप खरीदा गया है. चौहान मेडिकल स्टोर में एक महीने में 11 हजार 692 कफ सिरप खरीदा गया है. वहीं अमलेश्वर के स्टोर कोर हेल्थ मेडिकल स्टोर में छापेमार कार्रवाई में मेडिकल स्टोर की जगह गोदाम कफ सिरप रखा था. जो करीब 9 महीने से बंद था.

करोड़ों रुपये के कफ सिरप का गोलमाल
पुलिस ने प्रेसवार्ता में बताया कि इन एजेंसियों द्वारा राजधानी में ही एक साल में करीब 1 करोड़ 56 लाख रुपये तक का कफ सिरप सेल किया जाता है. उन्होंने बताया कि अजय कुमार चौहान और अतिशोर कुमार एजेंसी के दो मुख्य आरोपी प्रोपाइटर हैं. जिनके पास कफ सिरप की डिलेवरी होनी होती थी, लेकिन इनके पास न पहुंचकर बीच रास्तें में ही सिरप को दूसरे जगह पहुंचा दिया जाता था. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान इन आरोपियों के पास से सिरप बेचने संबंधित कोई लीगल दस्तावेज नहीं पाया गया है.

भारी मात्रा में कफ सिरप की सप्लाई
इसी प्रकार तिरुपति फार्मेंसी एंड एफ एंड फार्मासिटिकल्स डिसटीब्यूटर्स द्वारा अक्टूबर से नवंबर 2019 तक 1 महीने का स्टॉक का निरीक्षण किया गया. जिसके मुताबिक कोर हेल्थ ब्यूरेक अमलेश्वर और चौहान मेडिकल भिलाई को कुल 126388 आरसी कफ सिरप सप्लाई किया गया है. जिसकी प्रत्येक सिरप को 120 रुपए के दर से बेचा जाता है.

Intro: रायपुर राजधानी रायपुर की पुलिस अभियान चलाकर प्रतिबंधित नशीली दवाओं का अवैध रूप से व्यापार करने वालों के ऊपर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है और उन्हीं लोगों की सूचना पर औषधि विभाग के ड्रग ऑफिसर के साथ कार्यवाही करते हुए रायपुर और दुर्ग जिले के तीन मेडिकल स्टोर की एजेंसियों पर दबिश देकर निरीक्षण करने पर प्रतिबंधित 50 पेटी कफ सिरप आरसी कफ सिरप जप्त किया है मामले की जांच में पाया गया कि चौहान मेडिकल भिलाई जिला दुर्ग द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर 2019 से 30 नवंबर 2019 तक एक माह में 110692 आर सी कफ सिरप खरीदा गया परंतु उनके मेडिकल में दबिश दिया तो उनके मेडिकल स्टोर्स में ना ही सिरप का स्टार्ट मिला और ना ही खरीदी बिक्री से संबंधित कोई दस्तावेज या रिकॉर्ड पेश किया गया तिरुपति फार्मा से इनके द्वारा आरसी कफ सिरप लगातार लिया जा रहा है परंतु उनके मेडिकल स्टोर्स तक सामान ना पहुंचकर शहर में माल को अलग-अलग जगहों में खपाकर फुटकर बिक्री किया जा रहा है


Body:इसी प्रकार कोर हेल्थ ब्यूरेक अमलेश्वर जिला दुर्ग द्वारा 31 अक्टूबर 2019 से 30 नवंबर 2019 तक एक माह में 15696 आरसी कफ सिरप खरीदा गया परंतु उनके अमलेश्वर स्थित मेडिकल स्टोर में दबिश देने पहुंची टीम तो वहां कोर हेल्थ ब्यूरेक के नाम से कोई मेडिकल नहीं पता चला सिर्फ गोदाम था वह भी लगभग 9 महीने से बंद है लेकिन तिरुपति फरमा से कोर हेल्थ ब्यूरेक अमलेश्वर जिला दुर्ग के नाम से इनके द्वारा आरसी कफ सिरप लगातार लिया जा रहा है लेकिन उनकी मेडिकल स्टोर्स तक सामान ना पहुंचकर अलग-अलग जगहों में फुटकर विक्रय किया जा रहा है


Conclusion:इसी प्रकार तिरुपति फार्मा सी एण्ड एफ एण्ड फार्मासिटिकल्स डिसटीब्यूटर्स द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर 2019 से 30 नवंबर 2019 तक 1 महीने में विक्रय स्टाफ का निरीक्षण किया गया जिसमें कोर हेल्थ ब्यूरेक अमलेश्वर जिला दुर्ग और चौहान मेडिकल भिलाई जिला दुर्ग को कुल 126388 आरसी कफ सिरप सप्लाई किया गया है प्रति सिरप की कीमत ₹120 के हिसाब से डेढ़ करोड़ रुपये का होता है तिरुपति फार्मा में रखे हुए 50 पेटी आरसी कफ सिरप जप्त कर लिया गया है जिसकी कीमत 8 लाख 64 हजार रुपए बताई जा रही है वर्तमान में ड्रग ऑफिसर और पुलिस के द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में दो मेडिकल स्टोर्स पर कार्यवाही की गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है ऐसी नशीली दवाओं के अवैधानिक कार्यों में संलिप्त अन्य एजेंसी वह मेडिकल स्टोर्स के चैनल की भी पतासाजी की जा रही है


नोट फ़ोटो और विडियो रिपोर्टर एप से भेज रहा हूँ



बाइट प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एडिशनल एसपी सिटी रायपुर



रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Dec 7, 2019, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.