रायपुर: 14 दिनों के अंदर ही तीसरी बार जनता से मुखातिब हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर जनता से साथ मांगा है.
कोरोना के संकट को चुनौती:
कोरोना वायरस के संकट को चुनौती देने के लिए पीएम मोदी ने 5 अप्रैल का दिन चुना है. पीएम मोदी ने 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे सभी 130 करोड़ देशवासियों से दीया जलाने की अपील की है. पीएम ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक घरों की लाइट बंद करके घर की बालकनी या घरों के दरवाजे पर दीया, मोमबत्ती या किसी भी तरह की रोशनी करने की अपील की है.
5 अप्रैल को महाशक्ति का जागरण:
पीएम मोदी ने कहा कि 5 अप्रैल को महाशक्ति का जागरण कर कोरोना रूपी दानव को महाशक्ति का एहसास दिलाना है. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने का यहीं रामबाण है.
मंत्रों से बढ़ाया उत्साह:
पीएम मोदी ने मंत्रों का उच्चारण कर कहा कि हमारे उत्साह हमारे स्पिरिट से बढ़कर दुनिया में कोई फोर्स नहीं है. पीएम ने कहा कि हमें एक साथ मिलकर कोरोना को हराना है और भारत को विजयी बनाना है.
सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी:
इन सबके बीच पीएम मोदी ने एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग को हर हाल में बनाए रखने की अपील की.