रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ में चुनावी हुंकार भरने आ रहे हैं. पीएम मोदी का 30 सितंबर को बिलासपुर में संभावित दौरा है. बिलासपुर में पीएम मोदी परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम एक सभा को भी संबोधित करेंगे. बीजेपी सूत्रों की मानें तो 3 अक्टूबर को पीएम मोदी का जगदलपुर में भी संभावित दौरा है.
इसलिए खास है पीएम का दौरा (PM Modi Chhattisgarh visit): बिलासपुर में पीएम के दौरे से भाजपा सबसे बड़े संभाग को साधना चाहती है. यहां कुल 24 विधानसभा सीटों का समीकरण है. इसलिए पीएम बिलासपुर संभाग पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. इसके बाद पीएम का जगदलपुर में संभावित दौरा है. जगदलपुर बस्तर संभाग में पड़ता है. बस्तर संभाग तो अपने आप में बेहद खास है. कहते हैं कि छत्तीसगढ़ की सियासत का रास्ता बस्तर से होकर जाता है. जिस पार्टी ने इस संभाग को जीत लिया. प्रदेश की सत्ता में उसका राज होता है. फिलहाल बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. ऐसे में पीएम मोदी का जगदलपुर दौरा कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने का काम कर सकता है.
बिलासपुर में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां शुरू ( Parivartan Yatra) : छत्तीसगढ़ में नवंबर दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अब तक पीएम मोदी दो बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ चुके हैं. एक बार रायपुर में पीएम मोदी ने चुनावी हुंकार भरी थी. तो दूसरी बार रायगढ़ में पीएम मोदी आए थे. पीएम मोदी के दोनों दौरे में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी थी. भारी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने पहुंचे थे. इस बार पीएम मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा के समापन के दौरान आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पहले भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन 28 सितंबर को होना था. हालांकि अब 30 सितंबर का डेट तय किया गया है. बिलासपुर में पीएम के दौरे की तैयारियां भी बीजेपी की ओर से शुरू कर दी गई है.
बिलासपुरवासियों को मिल सकती है बड़ी सौगात: बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे. इस दौरान पीएम ने रायगढ़ जिले में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने 14 सितंबर को रायगढ़ में 6,350 करोड़ की रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की थी. वहीं रायपुर में सात जुलाई को पीएम मोदी ने 7600 करोड़ रुपये की सौगात दी थी. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी बिलासपुर दौरे में भी बिलासपुरवासियों को बड़ी सौगात दे सकते हैं.