ETV Bharat / state

मुख्यमंत्रियों संग बैठक में पीएम मोदी ने कहा- टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर दें जोर

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक ली है. पीएम मोदी के आज की बैठक में सीएम बघेल शामिल नहीं हो सके हैं. राज्य की ओर से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बैठक में शामिल हुए थे.

Virtual meeting of PM Narendra Modi, कोरोना संक्रमण रोकथाम पर चर्चा
पीएम नरेंद्र मोदी की वर्चुअल बैठक
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 8:01 PM IST

रायपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक बुलाई. राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना के प्रसार को रोकने की रणनीति पर चर्चा की गई. इसके बाद पीएम मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बढ़ती महामारी को रोकना जरूरी है.

पीएम नरेंद्र मोदी की वर्चुअल बैठक

छत्तीसगढ़ में भी लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है. आए दिन सैकड़ों की संख्या में नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. लगातार शासन-प्रशासन लोगों को सतर्कता बरतने के लिए अपील कर रहे हैं. पीएम मोदी के आज की बैठक में सीएम बघेल शामिल नहीं हो सके हैं. राज्य की ओर से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बैठक में शामिल हुए थे.

हमारी सफलता को नाकामी में न बदलें: पीएम मोदी

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक बुलाई. आज दोपहर करीब 12.30 बजे शुरू हुई बैठक में पीएम मोदी ने सभी राज्यों से वहां के हालात के बारे में जानकारी ली. पीएम मोदी ने राज्यों और देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि महामारी की रोकथाम में मिली हमारी सफलता को नाकामी में न बदलें. उन्होंने कहा कि फेस मास्क पहनने को लेकर अभी भी गंभीरता जरूरी है.

कोरोना के बढ़ते केसों पर पीएम ने चिंता जताई है. मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम में मिली हमारी सफलता को नाकामी में न बदलें. उन्होंने कहा कि फेस मास्क पहनने को लेकर अभी भी गंभीरता जरूरी है.

कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी की खबर: PM मोदी

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कमबैक: मंगलवार को 856 नए मरीज मिले

टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर दें जोर

पीएम ने इस बैठक में सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि एक बार फिर से वह कोरोना की टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दें. जिन राज्यों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. जैसे कि महाराष्ट्र, पंजाब, केरल इन राज्यों के हालातों पर पीएम ने चिंता जाहिर की है. संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में वैक्सीनेशन का आंकड़ा अभी 10 फीसदी तक ही पहुंचा है. जो कि चिंताजनक है. इसे बढ़ाए जाने की जरूरत है.

पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ाई में इन पांच बिंदुओं के पालन की कही बात

  • ‘दवाई भी-कड़ाई भी’ का पालन करना होगा.
  • RT-PCR टेस्टिंग को लगातार बढ़ाना होगा
  • माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाने की कही बात
  • वैक्सीन लगाने वाले केंद्रों की संख्या बढ़ाने को कहा,सरकारी-प्राइवेट दोनों सेंटर में वैक्सीन लगाने की सुविधा हो.
  • वैक्सीन की एक्सपाइरी डेट का भी ख्याल रखा जाए.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कमबैक

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में मंगलवार को 856 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि आज कुल 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. संक्रमितों के बढ़ते आकड़ों को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस रायपुर जिले में है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या. 57650 तक पहुंच गई है. जिनमें अब तक कुल 819 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो अब तक कुल 3 लाख 18 हजार 830 केस सामने आ चुके हैं. पूरे प्रदेश में 3909 लोगों की कोरोना से जान चली गई है. इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से अपील की है कि वो मास्क पहनें. सीएम ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आ रहे दर्शकों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

CM Bhupesh Baghel tweeted, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण
सीएम भूपेश बघेल ने की अपील

CORONA UPDATE: प्रदेश में मिले 856 नए केस, राजधानी में सबसे ज्यादा संक्रमित

दूसरे नंबर पर पहुंचा दुर्ग

दुर्ग में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 29249 पहुंच गई है. यहां सोमवार को कुल 233 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं 4 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग में बीते कुछ दिनों से सैकड़ो की संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, लेकिन 24 घंटे में आज जो आंकड़े आये हैं वह हर किसी को हैरान और परेशान करने वाले हैं. इसे लेकर अब जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. दुर्ग में 1 मार्च को कोरोना के 47 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे. 15 मार्च को इनकी संख्या बढ़कर 155 हो गई थी. इस तरह 15 दिनों के भीतर मिलने वाले नए मरीजों की संख्या तिगुनी हो गई.

रायपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक बुलाई. राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना के प्रसार को रोकने की रणनीति पर चर्चा की गई. इसके बाद पीएम मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बढ़ती महामारी को रोकना जरूरी है.

पीएम नरेंद्र मोदी की वर्चुअल बैठक

छत्तीसगढ़ में भी लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है. आए दिन सैकड़ों की संख्या में नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. लगातार शासन-प्रशासन लोगों को सतर्कता बरतने के लिए अपील कर रहे हैं. पीएम मोदी के आज की बैठक में सीएम बघेल शामिल नहीं हो सके हैं. राज्य की ओर से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बैठक में शामिल हुए थे.

हमारी सफलता को नाकामी में न बदलें: पीएम मोदी

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक बुलाई. आज दोपहर करीब 12.30 बजे शुरू हुई बैठक में पीएम मोदी ने सभी राज्यों से वहां के हालात के बारे में जानकारी ली. पीएम मोदी ने राज्यों और देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि महामारी की रोकथाम में मिली हमारी सफलता को नाकामी में न बदलें. उन्होंने कहा कि फेस मास्क पहनने को लेकर अभी भी गंभीरता जरूरी है.

कोरोना के बढ़ते केसों पर पीएम ने चिंता जताई है. मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम में मिली हमारी सफलता को नाकामी में न बदलें. उन्होंने कहा कि फेस मास्क पहनने को लेकर अभी भी गंभीरता जरूरी है.

कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी की खबर: PM मोदी

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कमबैक: मंगलवार को 856 नए मरीज मिले

टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर दें जोर

पीएम ने इस बैठक में सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि एक बार फिर से वह कोरोना की टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दें. जिन राज्यों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. जैसे कि महाराष्ट्र, पंजाब, केरल इन राज्यों के हालातों पर पीएम ने चिंता जाहिर की है. संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में वैक्सीनेशन का आंकड़ा अभी 10 फीसदी तक ही पहुंचा है. जो कि चिंताजनक है. इसे बढ़ाए जाने की जरूरत है.

पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ाई में इन पांच बिंदुओं के पालन की कही बात

  • ‘दवाई भी-कड़ाई भी’ का पालन करना होगा.
  • RT-PCR टेस्टिंग को लगातार बढ़ाना होगा
  • माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाने की कही बात
  • वैक्सीन लगाने वाले केंद्रों की संख्या बढ़ाने को कहा,सरकारी-प्राइवेट दोनों सेंटर में वैक्सीन लगाने की सुविधा हो.
  • वैक्सीन की एक्सपाइरी डेट का भी ख्याल रखा जाए.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कमबैक

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में मंगलवार को 856 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि आज कुल 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. संक्रमितों के बढ़ते आकड़ों को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस रायपुर जिले में है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या. 57650 तक पहुंच गई है. जिनमें अब तक कुल 819 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो अब तक कुल 3 लाख 18 हजार 830 केस सामने आ चुके हैं. पूरे प्रदेश में 3909 लोगों की कोरोना से जान चली गई है. इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से अपील की है कि वो मास्क पहनें. सीएम ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आ रहे दर्शकों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

CM Bhupesh Baghel tweeted, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण
सीएम भूपेश बघेल ने की अपील

CORONA UPDATE: प्रदेश में मिले 856 नए केस, राजधानी में सबसे ज्यादा संक्रमित

दूसरे नंबर पर पहुंचा दुर्ग

दुर्ग में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 29249 पहुंच गई है. यहां सोमवार को कुल 233 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं 4 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग में बीते कुछ दिनों से सैकड़ो की संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, लेकिन 24 घंटे में आज जो आंकड़े आये हैं वह हर किसी को हैरान और परेशान करने वाले हैं. इसे लेकर अब जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. दुर्ग में 1 मार्च को कोरोना के 47 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे. 15 मार्च को इनकी संख्या बढ़कर 155 हो गई थी. इस तरह 15 दिनों के भीतर मिलने वाले नए मरीजों की संख्या तिगुनी हो गई.

Last Updated : Mar 17, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.