रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेए बैठक ली है. इस बैठक ने प्रधानमंत्री में सभी सीएम से कोरोना वायरस के बचाव के विषय में चर्चा की. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए.
-
आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुआ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए लागू लॉक डाउन के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। @PMOIndia pic.twitter.com/HmK1qbHKHF
">आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुआ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 11, 2020
इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए लागू लॉक डाउन के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। @PMOIndia pic.twitter.com/HmK1qbHKHFआज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुआ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 11, 2020
इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए लागू लॉक डाउन के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। @PMOIndia pic.twitter.com/HmK1qbHKHF
चर्चा की शुरुआत में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे सहित कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की मांग की गई. चर्चा के बाद इस बात पर फैसला किया जा सकता है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं.
राज्यों की जानकारी ली
प्रधानमंत्री ने सभी राज्य के मुख्यमंत्री से राज्य के हालात के विषय में चर्चा की.उन्होंने देश में लागू लॉक डाउन के संबंध में विस्तृत चर्चा की. इस बैठक में सीएम के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव, गृहमंत्रई ताम्रध्वज साहू. अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू,स्वास्थ्य विभाग सचिव निहारिका बारिक सिंह,खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह उपस्थित थे.
इससे पहले 2 अप्रैल को की थी चर्चा
इससे पहले प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस पर दो अप्रैल को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी. इस दौरान पीएम ने कहा था कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद आबादी के फिर से घर से बाहर निकलने को ध्यान में रखते हुए राज्यों और केंद्र को एक रणनीति तैयार करनी चाहिए.
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 239 हो गई है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7447 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 642 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. छत्तीसगढ़ में 18 में से 10 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. साथ ही 8 मरीजों का इलाज जारी है.