रायपुर: राजधानी के कोतवाली थाना अंतर्गत शैलेन्द्र नगर निवासी प्रार्थी राज गोपाल से एक युवक ने पत्र के माध्यम 15 लाख रुपये की मांग कि थी. रकम नहीं देने पर प्रार्थी सहित उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी. बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से प्लम्बर है.
आरोपी को राज गोपाल के निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान उसकी संपत्ति के बारे में जानकारी मिली थी. आरोपी बहुत ही शातिर है, जिसने स्वयं की पहचान छिपाने के लिए हेलमेट सहित अन्य वस्तुओं का उपयोग किया था. आरोपी रंगदारी मांगने के लिए दूसरे के मोबाइल फोन का उपयोग करता था.
CCTV कैमरे से निकाले फुटेज
आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल स्कूटी, हेलमेट और मोबाइल फोन भी जब्त किया है. आरोपी पुलिस की अलग-अलग टीम ने सैकड़ों CCTV कैमरों के फुटेज को खंगाला, जिसके बाद आरोपी का सुराग पुलिस को मिला. फिलहाल आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.