रायपुर: केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार से पूरे देश में धार्मिक स्थानों के साथ ही आउटडोर गेम्स के लिए खेल मैदान भी खोल दिए गए हैं. जहां खिलाड़ी लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं. प्रैक्टिस के लिए मैदान पहुंच रहे खिलाड़ी भी साफ सफाई का खास ध्यान रख रहे हैं.
ग्राउंड में प्रैक्टिस करने आए खिलाड़ी ने बताया कि 2 महीने बाद क्लब खुला है. जिसके बाद वे प्रैक्टिस करने आए हैं. खिलाड़ी प्रैक्टिस करते समय पूरी सावधानी बरत रहे हैं. सभी प्रैक्टिस करते समय मास्क लगाकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसके साथ ही खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग का भी बखूबी पालन कर रहे हैं और तो और खिलाड़ी जिस रैकेट से खेल रहे हैं उसको भी वे सैनिटाइज कर रहे हैं.
रायपुर: नियम-शर्तों के साथ आज से खुले धार्मिक स्थलों के द्वार, घंटी बजाने पर प्रतिबंध
खिलाड़ी कर रहे नियमों का पालन
टेनिस कोच रूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक सभी आउटडोर गेम्स खेलने के लिए मैदानों को खोल दिया गया है. रुपेंद्र ने बताया कि प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सभी नियमों का पालन कराया जा रहा है. साथ ही उन्हें थोड़ी-थोड़ी देर में अपने हाथों को सैनिटाइज करने को भी कहा जा रहा है.
छोटे बच्चों को अभी नहीं है अनुमति
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अभी छोटे बच्चों के ग्राउंड में आने पर रोक है. मैदान में अभी सिर्फ बड़े खिलाड़ी ही प्रैक्टिस के लिए आ रहे हैं. बच्चों को अभी मैदान से दूर रखा गया है. सब कुछ ठीक होने के बाद छोटे बच्चों को प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड पर बुलाया जाएगा.