रायपुर: राज्य के खिलाड़ियों को जल्द ही सरकारी प्रशिक्षण अकादमी की सौगात मिल सकती है. यह बात खुद खेल और युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने कही है.
खेल मंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक कोई सरकारी प्रशिक्षण अकादमी नहीं है, साथ ही पिछले 15 सालों से खेल विभाग में सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया गया है. खिलाड़ियों के बारे में कभी नहीं सोचा गया. लेकिन इस बार हम पूरा ध्यान खिलाड़ियों पर देंगे. हमारी योजनाओं में खिलाड़ियों को महत्व दिया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा राशि खिलाड़ियों पर ही खर्च की जाएगी. साथ ही खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और डाइट के लिए बेहतर से बेहतर ख्याल रखा जाएगा.
प्राधिकरण मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित की जाएगी
छत्तीसगढ़ में खेल को प्रोत्साहन देने के लिए खेल प्राधिकरण का गठन किया जाना है, जिसकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है. प्राधिकरण मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित की जाएगी. जिसे लेकर राज्य सरकार से खिलाड़ियों को विशेष उम्मीद है.
राज्य सरकार को खिलाड़ियों पर भी ध्यान देना चाहिए
वेटलिफ्टिंग में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर चुके रुस्तम सारंग का कहना है कि खेल प्राधिकरण से प्रदेश के खिलाड़ियों को काफी उम्मीदें हैं.