रायपुर: मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया राजधानी रायपुर पहुंचे. यहां पुनिया नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में बैठक लेंगे.
पीएल पुनिया ने कहा कि, 'नगरीय निकाय चुनाव है, उसी सिलसिले में आया हूं. सभी जिलों से सूचना पैनल की मदद से सब प्राप्त कर लिया गया है. 2 दिन में अंतिम रूप देकर निर्णय लिया जाएगा. हर वार्ड का आंकलन करेंगे, जो जीतने लायक उम्मीदवार होगा उसे ही टिकट दिया जाएगा.'
उन्होंने कहा कि, 'हमारी कोशिश थी कि हम सिंगल नाम मंगवा पाएं और हमने सिंगल नाम मंगवाया भी था. नाराज लोगों के लिए संगठन है. सिंगल नाम पर भी बदलाव हो सकता है.' वहीं सारकेगुड़ा मामले में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि, 'सारकेगुड़ा में सभी परिवारों को न्याय मिलेगा सरकार हर संभव प्रयास करेगी.'